सट्टेबाजी ऐप मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगे युवराज सिंह

भारतीय क्रिकेट के सुपर क्रिकेटर रहें युवराज सिंह और चर्चित फिल्म अभिनेता सोनू सूद को केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी के द्वारा पूछताछ का समन भेजा गया है और युवराज सिंह को पूछताछ के लिए दिल्ली स्थित ईडी मुख्यालय में बुलाया गया है. अवैध सट्टेबाजी एप्प से जुड़े मामले में हुई मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले में जांच एजेंसी युवराज सिंह से पूछताछ करना चाहती है. लिहाजा इसी बात की गंभीरता को देखते हुए क्रिकेटर युवराज सिंह को पूछताछ का समन भेजा गया था.
ईडी द्वारा भेजे गए समन के मुताबिक पूछताछ के लिए युवराज सिंह को दिल्ली स्थित ईडी के मुख्यालय में आज 23 सितंबर को बुलाया गया है और फिल्म अभिनेता सोनू सूद को पूछताछ के लिए कल 24 सितंबर को बुलाया गया है.सोमवार को इसी मामले में पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा से आठ घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की गई और उनका बयान दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि उथप्पा सुबह करीब 11 बजे एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और शाम साढ़े सात बजे वहां से बाहर निकले. बताया कि क्रिकेटर से पूछताछ की गई और मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया गया.
इससे पहले, एजेंसी इस मामले में क्रिकेटर सुरेश रैना, शिखर धवन, अभिनेत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की पूर्व सांसद मिमि चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाजरा से पूछताछ कर चुकी है.