बांदा में जामा मस्जिद के बाहर पति-पत्नी में मारपीट..पहली पत्नी को बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप

उत्तरप्रदेश : बांदा में एक महिला ने अपने पति पर बिना तलाक दिए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया है। तरन्नुम निशा नाम की महिला ने पुलिस अधीक्षक से शिकायत की है। उन्होंने बताया कि उनके पति मोहम्मद इस्हाक और ससुराल वाले शादी के बाद से दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे। इस मामले में न्यायालय में केस चल रहा है। महिला का आरोप है कि इस दौरान उनके पति ने बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी से उनका एक बच्चा भी है।
शुक्रवार को न्यायालय की तारीख पर आई तरन्नुम को उनके पति ने जामा मस्जिद में बुलाया। वहां दोनों के बीच विवाद हुआ। मस्जिद के बाहर मौलानाओं और अन्य लोगों की मौजूदगी में पति ने महिला के साथ मारपीट की। इस घटना का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है।
पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर पुलिस अधीक्षक का कहना है की जनपद बांदा के कोतवाली नगर क्षेत्र से संबंधित एक मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके संबंध में स्पष्ट करना है कि पति और पूर्व पत्नी या कुछ भी कहिए उनके बीच तलाक और अन्य पारिवारिक मामलो का आइडेंटीफिकेशन चल रहा है, आज आमने सामने पड़ जाने की स्थति में दोनों के मध्य विवाद हो गया और स्थानीय लोगो द्वारा उन्हें अलग किया गया इस संबंध की सूचना पर स्थानीय पुलिस के द्वारा मौके पर जाकर जांच पड़ताल की गई है