न्यूयॉर्क पुलिस ने फ्रांस के राष्ट्रपति की रोकी कार, मैक्रों ने डोनाल्ड ट्रंप को किया फोन.. देखें Video

अमेरिका के न्यूयॉर्क में बीच रास्ते पर फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया, जिसपर फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने सीधे डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर दिया। न्यूयॉर्क में इस बार 80वें संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) का आयोजन हो रहा है, जहां लगभग 200 देशों के राष्ट्राध्यक्ष, सरकार प्रमुख, मंत्री और हजारों डिप्लोमैट्स शामिल हो रहे हैं। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच एक दिलचस्प वाकया फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ हुआ। डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की वजह से न्यूयॉर्क की एक सड़क को बंद कर दिया गया था। जिसके चलते फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों का आधिकारिक वाहन रोक दिया गया। थोड़ी देर इंतजार करने के बाद मैक्रों खुद गाड़ी से उतरे और हंसते हुए डोनाल्ड ट्रंप को फोन करके रास्ते को खोलने की गुजारिश की। रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हंसी मजाक वाली बातचीत हुई। इस दौरान टेलीफोन पर डोनाल्ड ट्रंप ने तत्काल रास्ता खोलने के लिए कहा। इस घटना के फौरन बाद फ्रांसीसी राष्ट्रपति मैक्रों ने महासभा में एक बड़ा ऐलान किया। उन्होंने आधिकारिक तौर पर घोषणा की कि फ्रांस अब फिलिस्तीन को एक स्वतंत्र राज्य के रूप में मान्यता देता है। यह कदम मध्य-पूर्व की राजनीति में बेहद अहम माना जा रहा है और इससे अमेरिका समेत कई बड़े देशों की रणनीतियों पर असर पड़ सकता है।

न्यूयॉर्क पुलिस राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हाथ में नहीं है। हालांकि जब फ्रांसीसी राष्ट्रपति कार से उतरकर पुलिस के पास पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें बताया कि डोनाल्ड ट्रंप के काफिले की वजह से ट्रैफिक को रोका गया है, जिसमें फ्रांसीसी राष्ट्रपति की कार फंस गई थी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *