रामलीला मंच पर दशरथ का किरदार निभा रहे कलाकार की मौत, स्टेज पर डायलॉग बोलते हार्ट अटैक आया
हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंचन करते समय एक कलाकार की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कलाकार मंच पर बनाए सिंहासन पर ही लुढ़क गया। यह घटना लाइव वीडियो में रिकॉर्ड हुई। रामलीला में दशरथ की भूमिका निभा रहे 73 साल के अमरीश कुमार का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया.रामलीला से संबंधित एक वीडियो सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मंच पर राजा दशरथ का दरबार सजा हुआ था और दर्शक कार्यक्रम का आनंद ले रहे थे. इस दौरान दशरथ का रोल कर रहे अमरीश कुमार अपने डायलॉग बोल रहे थे कि तभी वो अचानक से बैठे-बैठे ही एक तरफ गिरने लगे. पहले तो वहां बैठे लोगों की समझ में नहीं आता है कि अचानक क्या हो गया, लेकिन कुछ ही मिनटों में मंच पर हड़कंप मच गया. आयोजनकर्ताओं ने भी फौरन पर्दा गिराकर कार्यक्रम स्थगित कर दिया. जिसके बाद अमरीश कुमार को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया. जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
हानि, लाभ, जीवन, मरण, यश, अपयश विधि हाथ।
हिमाचल प्रदेश के चंबा में रामलीला का मंचन चल रहा था। अमरेश भाई, प्रभु श्रीराम के पिता दशरथ की भूमिका में अपना संवाद बोल रहे थे। उसी दौरान उनको हार्ट अटैक आया, साथी कलाकार अस्पताल ले गए। लेकिन अमरेश भाई को नहीं बचाया जा सका।तुलसीदास ने… pic.twitter.com/FkhR0KtNiz
— Prabhakar Kumar Mishra (@PMishra_Journo) September 24, 2025
रामलीला क्लब चंबा के सदस्य सुदेश महाजन ने बताया कि 73 साल के अमरीश कुमार चंबा जिले के ही मूल निवासी थे. वे पिछले करीब 50 सालों से रामलीला मंच पर दशरथ और रावण की भूमिका निभा रहे थे. 23 साल की उम्र से ही उन्होंने रामलीला में अभिनय करना शुरू कर दिया था. उनके अभिनय को दर्शकों द्वारा भी खूब पसंद किया जाता था.
