क्या सूर्या ने बांग्लादेशी कप्तान से नहीं मिलाया हाथ ? सामने आया असली सच

एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाड़ियों से भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. जिसेक बाद ये कयास लग रहे थे कि क्या बांग्लादेश के खिलाड़ियों से भी भारतीय टीम के कप्तान और खिलाड़ी हाथ नहीं मिलाएंगे. उसको लेकर अब नई तस्वीर सामने आई है. भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच को 41 रन से जीत लिया था. भारत एशिया कप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है. इस मैच के दौरान, सोशल मीडिया यूजर्स के एक वर्ग, ने खासकर पाकिस्तान की ओर से एक बात चलाई गई कि टॉस के समय सूर्या ने बांग्लादेश के कार्यवाहक कप्तान जैकर अली से हाथ नहीं मिलाया. कई तस्वीर पाकिस्तानियों की ओर से वायरल की गई थी. पाकिस्तानी फैन्स की ओर से कि गए इन दावों की हवा निकल गए. ये दावें झूठे निकले, जैसा कि मैच के बाद की तस्वीरों से स्पष्ट है, जिसमें दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हुए देखे जा सकते हैं भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 के सुपर-4 के अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 41 रन से हरा दिया. भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे. शर्मा ने 37 गेंद पर 75 रन की पारी खेली थी. उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.
Bangladesh captain Jaker Ali avoids handshake with Suryakumar Yadav? ऐसे भी है क्या?#INDvsBAN #Samson #Tilak #JakerAli #AbhishekSharma #AsiaCup2025 #AsiaCupT20
Abhishek Sharma pic.twitter.com/8exB1WBNST— Tahir Kamran | طاہرکامران (@TahirBijnori) September 24, 2025
प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने के बाद अभिषेक शर्मा ने कहा, “मैंने अपनी टीम के लिए काम पूरा किया. मैं लय के साथ चलता हूं. गेंद अगर मेरी रेंज में होती है, तो मैं पहली गेंद पर भी शॉट लगाता हूं और अपनी टीम के लिए पावरप्ले हासिल करने की कोशिश करता हूं. कुछ मैचों में, मैं पहली गेंद पर ही शॉट लगाना चाहता था, क्योंकि वे विकेट लेना चाहते थे. यह एक नया विकेट था, इसलिए मैं उसे देखना चाहता था. मैंने और शुभमन ने उसे देखने और फिर खेलने का फैसला किया.”