एशिया कप में पहली बार भारत-पाकिस्तान फाइनल होगा, पाकिस्तानी टीम ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया

एशिया कप के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान के बीच फाइनल खेला जाएगा। यह मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम ने गुरुवार को बांग्लादेश पर 11 रन की जीत दर्ज करके फाइनल में जगह बनाई। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में 136 रन का टारगेट चेज कर रही बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन तक ही पहुंच सकी। शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। टीम के शेष बैटर्स खास प्रदर्शन नहीं कर सके। शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट झटके। सैम अयूब को 2 विकेट मिले।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बैटिंग कर रही पाकिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 135 रन बनाए। मोहम्मद हारिस ने 31, शाहीन शाह अफरीदी ने 19 और मोहम्मद नवाज 25 रन की पारियां खेलकर टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। टीम ने 49 पर 5 विकेट गंवा दिए थे। बांग्लादेश से तस्कीन अहमद ने 3 विकेट झटके। मेहदी हसन और रिशाद हुसैन को 2-2 विकेट मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *