बिलासपुर : ऑनलाइन फ्रॉड में आईटी प्रोफेशनल से 36 लाख की ठगी.. मामला दर्ज

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर थाना सिविल लाइन क्षेत्र में ऑनलाइन फाइनेंशियल फ्रॉड का एक बड़ा मामला सामने आया है। प्रार्थी जितेन्द्र शर्मा ने लिखित आवेदन देकर पुलिस को बताया कि उनके साथ एक फर्जी एंजल वेन गार्ड ऐप के माध्यम से करीब 36 लाख रुपये की ठगी की गई है। पीड़ित ने बताया कि वह पुणे स्थित एक आईटी कंपनी में कार्यरत हैं और पारिवारिक कारणों से इन दिनों बिलासपुर आए हुए थे। 28 जुलाई 2025 से उनके व्हाट्सएप नंबर पर सानिका गोखले नामक महिला द्वारा ट्रेडिंग से जुड़े संदेश आने लगे। कई दिनों बाद उन्होंने जवाब दिया, जिसके बाद डीमैट अकाउंट खोलने और शेयर ट्रेडिंग में निवेश का लालच दिया गया। आरोपी दल ने खुद को एंजल वन कंपनी से जुड़ा हुआ बताकर झूठे दस्तावेज और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर दिखाए।
प्रार्थी ने उनके कहने पर विभिन्न खातों और जीपे/आरटीजीएस के माध्यम से कई किस्तों में राशि जमा की। शुरुआती निवेश पर लाभ दिखाकर और अधिक रकम जमा कराने के लिए बार-बार नए बहाने बनाए गए। धीरे-धीरे आरोपी गिरोह ने उनसे लगभग 36 लाख रुपये हड़प लिए। जब पीड़ित ने पैसे निकालने की प्रक्रिया शुरू की तो आरोपियों ने 15% ब्रोकरेज और 22% टैक्स के नाम पर और रकम की मांग की। संदेह होने पर उन्होंने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन पुलिस ने प्रार्थी की शिकायत पर अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं