मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को पुलिस ने भेजा जेल, 40 अरेस्ट, 2000 पर FIR… बरेली बवाल पर एक्शन

उत्तरप्रदेश : बरेली में हुई हिंसा के मामले में इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (IMC) के प्रमुख मौलाना तौकीर रज़ा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. एक दिन पहले यानी शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद भारी बवाल हुआ था. बरेली की अल हजरत दरगाह के आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोग ‘आई लव मोहम्मद’ के पोस्टर लेकर उतरे. देखते ही देखते यह विरोध प्रदर्शन हिंसक टकराव में बदल गया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी की, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

पुलिस ने मौलाना तौकीर रजा को गिरफ्तार कर 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मौलाना तौकीर रजा समेत 8 लोगों को जेल भेजा गया है. हिंसा के मामले में लगातार FIR दर्ज हो रही हैं.

बरेली के एसएसपी ने बताया कि हिंसा के मामले में कुल 10 FIR दर्ज की गईं, जिनमें से कोतवाली थाने में 5, बरादली में 2, प्रेमनगर में 1 और कैंट में 1 FIR दर्ज है. पुलिस ने अब तक 8 लोगों को गिरफ्तार किया है और कुल 39 लोगों को हिरासत में लिया है. मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ कुल 7 FIR दर्ज हैं. बरेली हिंसा में कुल 22 पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.

इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल के मुखिया मौलाना तौकीर रजा खान ने ‘आई लव मोहम्मद’ अभियान के समर्थन में प्रदर्शन का ऐलान किया था. लेकिन प्रशासन की मंजूरी नहीं मिलने के कारण उन्होंने प्रदर्शन को ऐन मौके पर टाल दिया. लोगों को जब प्रदर्शन रद्द होने की खबर मिली तो वे नाराज हो गए. साथ ही मस्जिद के पास और रजा के घर के बाहर इकट्ठा हो गए. उन्होंने प्रदर्शन के स्थगन पर नाराज़गी जताई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *