मारा गया बहराइच का खूंखार भेड़िया? तौकली में मिला शव, अब तक 18 को बना चुका शिकार

यूपी के बहराइच के मंझारा तौकली इलाके में एक भेड़िये का शव मिला है.उसे ग्रामीणों की ओर से मारे जाने की आशंका है. डीएफओ ने भेड़िये का शव मिलने की पुष्टि की है. उसका शव मंझारा तौकली गांव के रोहित पुरवा इलाके में मिला. वन विभाग ने भेड़िये के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मझारा तौकली इलाके में 9 सितंबर से जंगली जानवर सक्रिय है. उसके हमले में अब तक 4 बच्चों की मौत हो चुकी है और 14 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं.
आक्रामक वन्य जीव अटैक करने के बाद तुरंत बिजली की तरह गायब हो जाते हैं. इसके बाद न तो कैमरे में दिखाई देते हैं और न ही कहीं और. इस समय किसानों के खेतों में गन्ने की फसलें काफी बड़ी हो गई है. इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पेड़-पौधे भी काफी हद तक लगे होते हैं. ग्रामीण इलाकों का फायदा उठाकर ये वन्य जीव एक खेत से दूसरे खेत और फिर तीसरे खेत में चले जाते हैं. शायद यही वजह है कि ये दिखाई नहीं देते हैं. बस लोगों ने इन्हें अटैक करते हुए देखा. वन विभाग का कहना था कि हम हर मुमकिन कोशिश कर रहे और जल्द ही इन्हें पकड़ लिया जाएगा. इससे पहले भी बहराइच में भेड़ियों का आतंक इतना बढ़ गया था कि मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में आया था. बाद में स्थिति सामान्य हो गई थी, लेकिन अब एक बार फिर वही कहानी दोहराई जा रही है. वन विभाग के अधिकारी राम सिंह यादव ने बताया कि बारिश के बाद नदियों के किनारे बनी मांदों में पानी भर जाता है. ऐसे में भेड़ियों को न तो सुरक्षित ठिकाना मिलता है और न ही पर्याप्त भोजन. मजबूरी में वे आबादी की ओर रुख करते हैं. छोटे बच्चों का शिकार करना उनके लिए आसान होता है, इसलिए वे अक्सर मासूमों को ही निशाना बनाते हैं.