रायपुर में पं. धीरेंद्र शास्त्री सुनाएंगे श्री हनुमंत कथा, 4 से 8 अक्टूबर तक अवधपुरी मैदान में कार्यक्रम

युवा समाजसेवी चंदन बसंत अग्रवाल के नेतृत्व में स्व. पुरुषोत्तम अग्रवाल स्मृति फाउंडेशन के तत्वावधान में दही हांडी उत्सव स्थल,अवधपुरी मैदान, श्रीनगर रोड, गुढियारी में दूसरी बार बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पूज्य पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 4 से 8 अक्टूबर तक हनुमंत कथा सुनाएगे. तीन अक्टूबर की शाम को छह बजे पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री विवेकानंद एयरपोर्ट रायपुर पहुचेंगे। जहां युवा समाजसेवी चंदन-बसंत अग्रवाल और स्मृति फाउंडेशन के सदस्य उनका स्वागत करेंगे।

पं. शास्त्री जैसे ही भारत माता चौक पर पहुंचेंगे वहां भव्य स्वागत किया जाएगा। वहां से नगर भ्रमण करते हुए कथा स्थल के लिए निकलेंगे। गुढिय़ारी की पावनधारा पर पहुंचते ही फूलों की वर्षा करते हुए कथा स्थल तक उनका स्वागत किया जाएगा। कथा स्थल की तैयारियां लगभग अंतिम चरण में है और इसके लिए विभिन्न धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने अलग-अलग जिम्मेदारी लेते हुए सेवा कर रहे है। चंदन-बसंत अग्रवाल ने कहा कि पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री देश में जहां पर भी कथा करते हैं। रायपुर छत्तीसगढ़ का नाम लेने से नहीं चूकते हैं। वे अपनी हर कथा में कहते हैं कि रायपुर उनका मौसिया का गांव है क्योंकि यह भगवान श्रीराम का नौनिहाल है। पहली बार वे यहां कथा करने आए थे तब उन्हें उम्मीद नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में भक्त कथा सुनने पहुंचेंगे और यहीं से उन्हें और अधिक ख्याति मिली। उन्होंने कहा कि इस बार वे 4 से 8 अक्टूबर 2025 को पुन: गुढिय़ारी रायपुर की धरा पर कथा करने के लिए आ रहे हैं। इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक भक्तों के आने की संभावनाओं को देखते हुए अवधपुरी मैदान को भव्य पंडाल से सजाया जा रहा है और जगह-जगह पर एलईडी स्क्रीन लगाया जा रहा है कि ताकि भक्त आराम से पं. श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा का रसपान कर सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *