दुर्गा पंडाल में आलिया भट्ट के साथ हुई धक्का-मुक्की, महिला ने हाथ पकड़कर खींचा

बॉलीवुड का मुखर्जी परिवार नवरात्रि के शुभ अवसर पर दुर्गा पूजा का भव्य आयोजन करता है। इसमें फिल्म इंडस्ट्री के कई सितारे शामिल होते हैं। एक्ट्रेस आलिया भट्ट भी बुधवार को दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंची थीं, जहां सेल्फी लेने के चक्कर में एक्ट्रेस के साथ धक्का-मुक्की हो गई। इस दौरान एक्ट्रेस लोगों से धक्का न देने की अपील करती नजर आईं। पंडाल में सेल्फी लेते हुए भी आलिया का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो रानी मुखर्जी की साड़ी पर खड़ी नजर आईं। आलिया भट्ट दुर्गा पंडाल में मिंट ग्रीन और गोल्डन लहंगा पहने ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं। सामने आए वीडियो में एक्ट्रेस अपने मोबाइल से बेस्टफ्रेंड अयान मुखर्जी और तनिषा मुखर्जी के साथ सेल्फी नजर आईं। इस दौरान स्काई ब्लू साड़ी पहनीं रानी मुखर्जी उनके पीछे की तरफ थीं।
रानी मुखर्जी, आलिया के अलावा काजोल भी दुर्गा पंडाल में पहुंची थीं। इस दौरान उन्होंने पति अजय देवगन और बेटी निसा देवगन के साथ तस्वीरें क्लिक करवाईं।