‘मुजाहिद्दीन आर्मी’ पर बड़ा खुलासा, मास्टरमाइंड रजा के पास मिली काली डायरी…

लखनऊ में मुजाहिदीन आर्मी बनाकर हिंसा फैलाने की साजिश रचने वाले मास्टरमाइंड मुहम्मद रजा को एटीएस ने केरल से गिरफ्तार किया था. रजा युवाओं को जिहाद के लिए उकसा रहा था और हिंदू धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने की योजना थी. यूपी एटीएस को मुजाहिदीन आर्मी के मास्टरमाइंड रज़ा की काली डायरी मिली है जिसमें ज्यादातर कोडवर्ड में लिखे हुए हैं. यूपी एटीएस को काली डायरी में कई खुलासे करने वाले राज मिले हैं ये कागज़ सभी वाट्सअप ग्रुप पर भी रज़ा की तरफ से भेजा गया था संदेश के तौर पर था. डायरी के पन्ने पर सभी ग्रुप मेम्बर की जानकारी कोड वर्ड में लिखी हुई है जिसको जांच एजेंसी डिकोड कर रही है. डायरी में हर टीम को एक नंबर दिया गया हुआ है. डायरी में नाम की जगह नंबर का जिक्र है. इसके अलावा हथियार इकट्ठा करने को कोड भाषा में दावत का इंतज़ाम करना लिखा हुआ है. किताब में हिन्दू धर्मगुरुओं को काफ़िर का कोड वर्ड दिया गया था. मुलाकात करने की जगह को लाइब्रेरी का कोड दिया गया था. इस आपरेशन के लिए पैसे एकाउंट में आने पर रोशनी आ गई कोड वर्ड प्रयोग होता था. ये सभी कोड वर्ड वाट्सअप ग्रुप के कुछ मेंबर्स को ही दिए गए थे जो डायरी में लिखे मिले हैं. टीएनआरएफएफ व तब्लीक तहरीक नाम के बने ग्रुपों में भी कट्टरपंथियों को जोड़ा गया था, जिनके माध्यम से अलग-अलग शहरों में जिहाद के लिए युवकों को उकसाया जा रहा था. ग्रुप में जुड़ने के लिए जिहाद के लिए कुछ भी कर गुजरने का प्रमाण देना होता था. इन ग्रुपों से जुड़े कट्टरपंथियों के माध्यम से ही सरगना रजा के खाते में चंदे के रूप में रकम पहुंचाई जा रही थी, जिसे हिंसा के लिए उपयोग किए जाने की योजना थी.
पाकिस्तानी संगठनों से जुड़कर आतंकी गतिविधियों को बढ़ावा देने के इरादे से रजा अपने नेटवर्क को बढ़ाने में लगा था. आरोपितों के मोबाइल से कई पाकिस्तानी नंबर भी मिले हैं जिन्हें लेकर भी छानबीन की जा रही है. हिंदू धार्मिक नेताओं को निशाना बनाने के लिए कुछ युवकों को खास प्रशिक्षण दिलाए जाने की बात भी सामने आई
मोहम्मद रजा उत्तर प्रदेश में फतेहपुर के अंदौली का रहने वाला है.रजा चार साल पहले कामकाज के लिए केरल गया था. लेकिन केरल पहुंचकर वो जंग-ए-जिहाद और भारत में शरिया शासन के लिए मुजाहिदीन आर्मी वाली साजिश में जुट गया. मलप्पुरम से मोहम्मद रजा की गिरफ्तारी से साफ है कि भारत विरोधी सोच से भरे इन कट्टरपंथियों का नेटवर्क केरल से यूपी तक एक्टिव है.