रायपुर : जुए में हारे पैसे छुपाने बनाया 1.29 करोड़ की चांदी लूट का झूठा ड्रामा, पुलिस ने किया खुलासा

छत्तीसगढ़ : रायपुर में चांदी के कारोबारी के बनाई गई फर्जी लूट की कहानी का पर्दाफाश हो गया। 1.29 करोड़ रुपए कीमत की चांदी की लूट का दावा करने वाले व्यापारी का झूठ पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में उजागर कर दिया। जांच में सामने आया कि व्यापारी ने जुए और सट्टे में भारी रकम गंवा दी थी और कर्ज से बचने के लिए उसने यह नाटक रचा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि कारोबारी राहुल गोयल के घर से 86 किलो चांदी के जेवर नकाबपोश लुटेरे ले भागे। राहुल ने बताया कि रात में दरवाजा खटखटाने पर उसने सोचा पड़ोसी कारोबारी होंगे और दरवाजा खोल दिया। तभी दो लोग अंदर घुसे, कट्टा तान दिया, चाकू से हमला किया और उसे बेहोश कर रस्सी से बांध दिया। सुबह जब वह होश में आया तो जेवर और DVR दोनों गायब थे। लेकिन जब पुलिस ने घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो लूट का कोई सबूत नहीं मिला। न पड़ोसियों ने कुछ देखा, न ही किसी कैमरे में संदिग्ध गतिविधि मिली। इसके बाद व्यापारी से सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने पूरा सच कबूल कर लिया। मूल रूप से अलीगढ़ (यूपी) का रहने वाला राहुल गोयल रायपुर में शिवा ट्रेडर्स नाम से कारोबार करता है। वह आगरा से चांदी लाकर रायपुर में सप्लाई करता था और प्रति किलो पर कमीशन कमाता था। दिवाली सीजन के लिए वह 200 किलो चांदी लाया था, जिसमें से 100 किलो वापस भेज दी और कुछ बिक चुकी थी। बाकी 86 किलो चांदी का हिसाब उसने गायब बताकर लूट की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई।
राहुल ने जुए और सट्टे में लाखों गंवा दिए थे। इसी नुकसान से बचने और कंपनी को पैसे लौटाने से बचने के लिए उसने लूट की मनगढ़ंत कहानी गढ़ी। पुलिस ने मामले का भंडाफोड़ करते हुए बताया कि मोबाइल लोकेशन और आसपास के सीसीटीवी फुटेज में लूट जैसी कोई घटना नहीं दिखी। झूठ पकड़े जाने के बाद राहुल ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।