रायपुर रेलवे स्टेशन पर कुलियों का प्रदर्शन, बैटरी गाड़ी का किया विरोध

छत्तीसगढ़ : राजधानी रायपुर रेलवे स्टेशन पर बैटरी ऑपरेटेड कार (बैटरी चलित वाहन) को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। मंगलवार को स्टेशन के लाइसेंसी पोर्टरों (कुलियों) ने इस सुविधा का कड़ा विरोध करते हुए प्रदर्शन किया। कुली अपने परिवार के साथ स्टेशन परिसर में जमा हुए और नारेबाजी करते हुए विरोध दर्ज कराया। उनका कहना है कि बैटरी कार सुविधा से यात्रियों का सामान ढोने का काम सीधे प्रभावित हो रहा है, जिससे उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है।
वहीं रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बैटरी कार सुविधा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की गई है, ताकि बुजुर्ग, दिव्यांग और लंबी दूरी तय करने वाले यात्रियों को आसानी हो सके। रेलवे प्रबंधन का स्पष्ट कहना है कि इस सेवा को बंद नहीं किया जाएगा, क्योंकि यह सीधे यात्रियों के हित से जुड़ी है। हालांकि अधिकारियों ने कुलियों की चिंताओं को सुना और समाधान निकालने का आश्वासन दिया।