दुर्ग जिले के पुलिस थानों में फेरबदल, 5 थानों के टीआई और दो पुलिस चौकी के प्रभारी बदले

छत्तीसगढ़ : दुर्ग जिले में रविवार रात जिले के सीनियर एसपी ने बड़ी प्रशासनिक सर्जरी करते हुए 5 थानों के टीआई को बदल दिया है। वहीं दो पुलिस चौकी के प्रभारी भी बदले गए हैं। सभी ट्रांसफर हुए अधिकारियों को तत्काल नए आदेश के अनुसार ज्वाइिंग करने कहा गया है।
जारी आदेश के मुताबिक
जितेंद्र वर्मा बने भिलाई नगर टीआई
रामेंद्र कुमार सिंह को जामुल थाना प्रभारी की जिम्मेदारी
बसंत कुमार बघेल अमलेश्वर थाना प्रभारी नियुक्त
प्रशांत मिश्रा अब वैशाली नगर टीआई
राजेश मिश्रा को भेजा गया रक्षित केंद्र दुर्ग
प्रकाशकांत को भी रक्षित केंद्र दुर्ग में पदस्थ किया गया
अमित अंदानी बने पुलगांव थाना प्रभारी
खेलन साहू को अंजोरा चौकी प्रभारी बनाया गया
संतोष साहू साइबर सेल दुर्ग भेजे गए
मनोज यादव को भिलाई-3 में पदस्थ किया गया
आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए गए हैं।