बिहार चुनाव : महागठबंधन में सीट शेयरिंग फाइनल, लेकिन CM फेस पर पेच, कांग्रेस को मिल सकती हैं कितनी सीटें?

बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो गया है, लेकिन सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) और विपक्षी महागठबंधन में सीट बंटवारे की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है. मुकेश सहनी ने तेजस्वी यादव के आवास पर हुई मैराथन मीटिंग के बाद दावा किया था कि सब कुछ फाइनल हो गया है. दो दिन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ऐलान कर दिया जाएगा. वह तारीख भी आ चुकी है. कहा जा रहा है कि आज सीट शेयरिंग का ऐलान महागठबंधन की ओर से किया जा सकता है, लेकिन विपक्ष की ओर से सीएम फेस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. रविवार की देर शाम बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता और महागठबंधन की कोऑर्डिनेशन कमेटी के प्रमुख तेजस्वी यादव के आवास पर घटक दलों के नेताओं की मैराथन बैठक हुई थी. महागठबंधन के नेताओं का दावा है कि तेजस्वी के आवास पर देर रात तक चली मैराथन मीटिंग में सीट शेयरिंग के फॉर्मूले पर करीब-करीब सहमति बन गई है. कहा यह भी जा रहा है कि सीट शेयरिंग फॉर्मूले का ऐलान करने के लिए महागठबंधन के नेता चुनाव की तारीखें आने का इंतजार कर रहे थे.
अब चुनाव की तारीखें भी आ चुकी हैं, ऐसे में यह माना जा रहा है कि विपक्षी गठबंधन सीट शेयरिंग के फॉर्मूले का ऐलान कर सकता है. हालांकि, पेच यह है कि तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित करने पर सहमति अभी नहीं बन पाई है. तेजस्वी यादव इस बार बिहार में बदलाव के दावे कर रहे हैं, लेकिन नजरें इस बात पर भी टिकी हैं कि कांग्रेस को इस बार कितनी सीटें मिलेंगी.