हैदराबाद : कब्रिस्तान बनाने के लिए मुस्लिमों को दी सेना की जमीन.. आर्मी ने मौके पर पहुँचकर रुकवाया काम

हैदराबाद के रहमत नगर में 2500 वर्ग गज जमीन को लेकर विवाद पैदा हो गया। ये इलाका जुबली बिल विधानसभा क्षेत्र में आता है। दरअसल तेलंगाना वक्फ बोर्ड ने इस वक्फ की जमीन घोषित कर इस पर कब्रिस्तान बनाने और मुस्लिमों को दफनाने की इजाजत दी थी। ये जमीन भारतीय रक्षा विभाग की है। भारतीय सेना ने समय रहते इस मामले में हस्तक्षेप किया और जमीन को अपने कब्जे में लिया। सेना ने बताया कि ये रक्षा विभाग की संपत्ति है और इसका वक्फ बोर्ड से कोई लेना देना नहीं है। सेना ने इस इलाके में किसी भी तरह के अतिक्रमण को रोकने के लिए कार्रवाई भी शुरू कर दी है। दरअसल जुबली हिल्स में उपचुनाव होने वाले हैं। इसलिए कॉन्ग्रेस की तेलंगाना सरकार को सेना की जमीन को वक्फ के हवाले करने में कोई गुरेज नहीं है।
बीजेपी का कहना है कि जुबली हिल्स उपचुनाव से पहले अपने वोट बैंक को खुश करने की पुरज़ोर कोशिश में, कॉन्ग्रेस सरकार ने एक मुस्लिम कब्रिस्तान के लिए 2,500 वर्ग गज सेना की जमीन आवंटित कर दी।