चंदौली में यात्रियों से भरी बस पानी में फंसी..मुगलसराय-चकिया मार्ग पर बड़ा हादसा टला, यात्री सुरक्षित

यूपी के चंदौली जिले के बबुरी के पास कल सोमवार को एक बड़ा हादसा टल गया। मुगलसराय से चकिया जा रही यात्रियों से भरी एक बस शिवनाथपुर (चोरमरवा) गांव के पास पानी से भरे गड्ढे में पलटते-पलटते बची। बस में कुल 22 यात्री सवार थे, जिन्हें ग्रामीणों की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया। भारी बारिश और बांधों से पानी छोड़े जाने के कारण गड़ई नदी उफान पर है। शिवनाथपुर (चोरमरवा) गांव के पास मुगलसराय-चकिया मार्ग पर लगभग 3 से 4 फीट पानी तेज बहाव के साथ बह रहा है। प्रशासन ने बड़े वाहनों के लिए इस मार्ग पर आवागमन प्रतिबंधित कर रूट डायवर्ट कर दिया था। इसके बावजूद सोमवार दोपहर एक निजी बस दर्जनों यात्रियों को लेकर मुगलसराय से चकिया की ओर जा रही थी। एक ट्रॉली और तेज बहाव से बचने के प्रयास में बस का संतुलन बिगड़ गया, जिससे वह सड़क किनारे गड्ढे में गिरने से बाल-बाल बची। बस में बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के ग्रामीणों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बस का शीशा तोड़ा और सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला।
ग्रामीणों ने बताया कि प्रतिबंध के बावजूद बड़े वाहनों का आवागमन जारी है। सौभाग्य से एक बड़ा हादसा टल गया। घटना के बाद डवक चौकी पुलिस हरकत में आई और बबुरी कस्बे के लाल चौक पर बैरिकेड लगाकर बड़े वाहनों का प्रवेश रोकने लगी।