निक्की तंबोली ने धनश्री पर कसा तंज, कहा- वफादारी की अदाकारी मत करो…

रियलिटी शो राइज एंड फॉल में नजर आ रहे अरबाज पटेल की गर्लफ्रेंड निक्की तंबोली ने हाल ही में शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने धनश्री वर्मा को एक्सपोज किया है। निक्की ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें धनश्री कहती है निक्की ने जानबूझकर मेरे सामने बोला कि लोग वीडी में क्या बात करते हैं। मैं बेवकूफ नहीं हूं। बुलाओ उसे, बुलाओ सभी वीडी वालों को। मैंने एक बार भी आपके खिलाफ कुछ नहीं कहा है। निक्की ने इस क्लिप के साथ कैप्शन लिखा, वफादारी की अदाकारी मत करो हमारे सामने, हम शक्ल से नस्ल पहचानने का हुनर रखते हैं।

निक्की हाल ही में शो में आई थीं। इस दौरान उन्होंने अरबाज से कहा था गेम में बहुत बड़ा धोखा हो रहा है धनश्री से। वह इस सीजन में राइज एंड फॉल की सबसे ज्यादा नापसंद की जाने वाली प्रतियोगी हैं। मैं अब उनसे नफरत करती हूं। गेट के बाहर कोई सिक्योरिटी गार्ड होगा न, वो भी उससे नफरत करेगा। आगे निक्की ने कहा कि अरबाज अपने दोस्तों के खिलाफ स्टैंड लेते हैं क्योंकि उन्हें लेकर पजेसिव होना उनके स्वभाव में है। लेकिन दस दिन में पजेसिवनेस? मत करो यार। आपके साथ मेरा नाम जुड़ा हुआ है, ये बात याद रखना। बहुत स्मार्ट बनो।

निक्की ने आगे कहा, धनश्री ने कितनी बार बोला है कि मैं अरबाज के साथ कभी नहीं खड़ी होऊंगीआदित्य नारायण ने कहा अरबाज की दो पैसे की औकात नहीं और धनश्री ने हां हां बोला। वो सिर्फ लड़कियों के बारे में बकवास कर रही है। निक्की ने अरबाज को समझाया और कहा कि शिष्टाचार और सम्मान खेल से ऊपर है। समझदार बनो।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *