CG : राज्योत्सव 2025 में गूंजेगा वायुसेना का शौर्य, नवा रायपुर के आसमान में सूर्यकिरण टीम दिखाएगी रोमांचक एयर शो

छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के रजत जयंती वर्ष राज्योत्सव 2025 के अवसर पर भारतीय वायुसेना का भव्य शौर्य प्रदर्शन होने जा रहा हैयह आयोजन 5 नवंबर को नवा रायपुर अटल नगर के सेंध लेक क्षेत्र में आयोजित होगा, जहां वायुसेना की मशहूर सूर्यकिरण एयरोबेटिक डिस्प्ले टीम अपने शानदार हवाई करतबों से देशभक्ति, शौर्य और रोमांच से भरा नजारा पेश करेगी। इस अवसर पर सूर्यकिरण टीम के साथ वायुसेना की हेलीकॉप्टर यूनिट्स भी भाग लेंगी, जो दर्शकों को रोमांचक दृश्य और गर्व से भर देने वाला अनुभव प्रदान करेंगी। इस पूरे आयोजन की रिहर्सल 4 नवंबर को की जाएगी ताकि मुख्य कार्यक्रम के दिन हर व्यवस्था बेहतर रहे और किसी प्रकार की कमी न रह जाए।

राज्योत्सव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए रायपुर कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह ने मंगलवार को स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने आयोजन स्थल पर मौजूद अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और सुरक्षा व व्यवस्थाओं को लेकर विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, अपर कलेक्टर नम्रता जैन, जिला पंचायत सीईओ कुमार बिश्वरंजन, एडीएम उमाशंकर बंदे और एएसपी विवेक शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे

राज्य स्थापना के इस रजत जयंती समारोह में होने वाला यह एयर शो न केवल छत्तीसगढ़ के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय जोड़ेगा, बल्कि प्रदेशवासियों में देशभक्ति और गर्व की नई भावना भी जगाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *