ICC रैंकिंग जारी- जसप्रीत बुमराह नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज, सिराज 12वें स्थान पर

ICC ने आज बुधवार को अपनीरैंकिंग जारी की। टेस्ट बॉलर्स की रैंकिंग में मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव जैसे भारतीय गेंदबाजों को फायदा हुआ है, जबकि जसप्रीत बुमराह ने अपनी टॉप पोजिशन कायम रखी है। वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट में 7 विकेट लेने वाले मोहम्मद सिराज करियर बेस्ट 12वीं रैंक पर आ गए हैं। उनके 718 रेटिंग पॉइंट्स हैं। स्पिनर कुलदीप यादव को 7 स्थान का फायदा हुआ है। वे 644 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 21वें स्थान पर हैं। भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल को बैटर्स की रैंकिंग में 2 पायदान का नुकसान हुआ है। वे 779 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 7वें स्थान पर आ गए हैं।

एक अन्य भारतीय ओपनर केएल राहुल को 4 स्थानों का फायदा हुआ है। वे 606 अंक के साथ 35वें स्थन पर आ गए हैं। राहुल ने कैरेबियाई टीम के खिलाफ 100 रन की शतकीय पारी खेली थी। नाबाद 104 रन की पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा 644 रेटिंग पॉइंट्स के साथ 25वें स्थान पर आ गए हैं। उन्हें 6 पायदान का फायदा हुआ है। यह जडेजा की करियर बेस्ट रैंकिंग है। इस सूची में भारतीय कप्तान शुभमन गिल 13वें स्थान पर यथावत हैं।अफगानिस्तानी स्पिनर राशिद खान को टी-20 बॉलर्स की रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है। वे 6 स्थानों की छलांग के साथ नंबर-2 पर आ गए हैं। राशिद के 710 रेटिंग पॉइंट्स हैं। वे वरुण चक्रवर्ती से पीछे हैं। भारतीय स्पिनर वरुण चकवर्ती 803 रेटिंग पॉइंट्स के साथ टॉप पर कायम हैं। बैटर्स की रैंकिंग में भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा नंबर-1 पर बरकरार हैं। उनके 926 रेटिंग पॉइंट्स हैं। तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। तिलक के नाम 820 अंक हैंभारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव टॉप-10 में शामिल तीसरे भारतीय हैंउनके पास 699 रेटिंग पॉइंट्स हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *