छत्तीसगढ़ में महिला एवं बाल विकास विभाग में 55 पदों पर निकली भर्ती, इस तिथि से करें आवेदन

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत बाल देखरेख संस्था के अधीक्षक पदों की भर्ती की जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी। अभ्यर्थी 8 नवंबर तक अधीक्षक के 55 पदों की भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। समाजकार्य, समाजशास्त्र, मनोविज्ञान में स्नातकोत्तर व विधि में स्नातक उपाधिधारी अभ्यर्थी इसमें आवेदन कर सकते हैं।

चयन परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से होगी। परीक्षा 300 नंबर का और साक्षात्कार 30 नंबर का होगा। परीक्षा में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान के 50 और बालकों से संबंधित सामान्य ज्ञान के 100 सवाल पूछे जाएंगे।

ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत: 10 अक्टूबर 2025

अंतिम तिथि: 8 नवम्बर 2025

सामान्य एडिट विंडो: 9 से 11 नवम्बर 2025

शुल्क के साथ एडिट विंडो: 12 से 14 नवम्बर 2025

संभावित परीक्षा तिथि: 18 जनवरी 2026

इस भर्ती में कुल 55 रिक्त पद शामिल हैं। इनमें से कुछ पद राज्य की स्थानीय महिला उम्मीदवारों और विकलांगजनों के लिए आरक्षित हैं। विस्तृत विवरण छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर उपलब्ध है।

आयु सीमा:

सामान्य वर्ग — 21 से 40 वर्ष

महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति/जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग नियमानुसार आयु में छूट

कैसे करें आवेदन

उम्मीदवार www.psc.cg.gov.in वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं।

आवेदन करते समय सभी आवश्यक दस्तावेज़ और प्रमाणपत्र अपलोड करना अनिवार्य है।

यह परीक्षा राज्य के सभी संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जाएगी, जिससे उम्मीदवार अपने निकटतम केंद्र पर परीक्षा दे सकें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *