फिलीपींस में 7.6 तीव्रता का जोरदार भूकंप, दहशत में घरों से भागे लोग..

फिलिपींस के दक्षिणी द्वीप मिंडानाओ के पूर्वी तट पर शुक्रवार सुबह तेज 7.6 तीव्रता का भूकंप आया, जिसने पूरे क्षेत्र को हिला कर रख दिया. अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण (USGS) के अनुसार, भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 9 बजकर 43 मिनट पर आया और इसका केंद्र दावाओ ओरिएंटल प्रांत के सैंटियागो शहर से करीब 20 किलोमीटर पूर्व में स्थित था. भूकंप के कुछ ही मिनट बाद फिलिपींस के वॉल्कैनोलॉजी एंड सिस्मोलॉजी संस्थान (PHIVOLCS) ने सुनामी चेतावनी जारी कर दी.

अधिकारियों ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों से समुद्र से दूर सुरक्षित स्थानों की ओर जाने की अपील की. चेतावनी में कहा गया कि ‘तटीय क्षेत्रों में समुद्री लहरों की ऊंचाई बढ़ सकती है और अगले कुछ घंटों में छोटे-छोटे झटके महसूस किए जा सकते हैं.’ भूकंप का सबसे ज्यादा असर दावाओ सिटी, जो फिलिपींस का तीसरा सबसे बड़ा महानगरीय क्षेत्र है, में देखा गया. यहां लोगों में दहशत फैल गई और कई निवासी इमारतों से बाहर निकल आए. सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो में लोग दफ्तरों और बाजारों से सड़क पर भागते दिखाई दिए. फिलीपीन भूकंप विज्ञान एजेंसी का कहना है कि ‘जानलेवा लहरों की ऊँचाई’ वाली एक विनाशकारी सुनामी आने की आशंका है. स्थानीय सुनामी सिनैरियो डेटाबेस के आधार पर अधिकारियों ने कहा कि ‘लहरों की ऊँचाई सामान्य ज्वार से एक मीटर से भी ज्यादा होने की उम्मीद है और बंद खाड़ियों और जलडमरूमध्य में यह ऊँचाई और भी ज्यादा हो सकती है.’ सात प्रांतों के तटीय क्षेत्रों के लोगों से तुरंत ऊंची जगहों पर जाने या और अंदर की ओर जाने का आग्रह किया जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *