कैंसर पेशेंट फ्लाइट में बेहोश होकर सीट से गिरा, रायपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल पहुंचने से पहले मौत

पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से मुंबई जा रही इंडिगो की फ्लाइट में गुरुवार (9 अक्टूबर) को एक यात्री अचानक बेहोश होकर सीट पर गिर पड़ा। इसके फ्लाइट क्रू ने तुरंत इमरजेंसी प्रोटोकॉल अपनाते हुए विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग कराई। फ्लाइट में बैठे एक युवक की अचानक तबीयत खराब हो गई. जिसके बाद अफरातफरी मच गई. पायलट ने तुरंत रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कराई.
जानकारी मिली है कि इंडिगो की दुर्गापुर मुंबई फ्लाइट में एक युवक अचानक अपनी सीट पर बैठे बैठे बेहोश होकर गिर गया. जिसके बाद आनन फानन में फ्लाइट को रायपुर एयरपोर्ट पर उतारा गया. युवक की तुरंत रायपुर एयरपोर्ट पर मेडिकल जांच की गई और माना सिविल अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि युवक का नाम गौतम बावरी है. उसकी उम्र लगभग 24-25 साल है. जो वर्धमान पश्चिम बंगाल का निवासी था. मृतक बल्ड कैंसर का पेशेंट था और टाटा मेमोरियल में कैंसर के इलाज के लिए मुंबई जा रहा था. इसी दौरान फ्लाइट में अचानक युवक बेहोश हो गया और तुरंत उसकी मौत हो गई.