रायपुर : IIIT के छात्र ने AI की मदद से बनाई 36 छात्राओं की 1000 अश्लील तस्वीरें…गिरफ्तार

नवा रायपुर स्थित भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (IIIT) में एक छात्र ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से 36 छात्राओं की 1000 अश्लील फोटो बना दी। इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) विभाग के छात्र के लैपटॉप और मोबाइल में अश्लील फोटो मिली हैं जानकारी के अनुसार छात्र कई महीनों से इस हरकत को अंजाम दे रहा था। वह इंटरनेट मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक और लिंक्डइन से छात्राओं की प्रोफाइल फोटो डाउनलोड कर उन्हें एआई टूल्स की माध्यम से मॉर्फ करता था। इन तस्वीरों को अश्लील रूप देने के बाद वह उन्हें अपने निजी लैपटॉप और क्लाउड सर्वर पर सेव कर रखता था। जब कुछ छात्राओं को इसकी भनक लगी तो उन्होंने ट्रिपलआइटी प्रबंधन को लिखित शिकायत दी। शिकायत के बाद संस्थान ने आरोपित छात्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और जांच समिति गठित कर दी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (नवा रायपुर) ने बताया कि संस्थान के रजिस्ट्रार (प्रभारी) डॉ. श्रीनिवास केजी की शिकायत पर द्वितीय वर्ष का छात्र सैय्यद रहीम अदनान अली (21), निवासी बिलासपुर को हिरासत में लिया गया है।
संस्थान प्रबंधन के अनुसार, आरोपी छात्र ने एआई इमेज जनरेशन और एडिटिंग टूल्स का इस्तेमाल कर छात्राओं की तस्वीरों से छेड़छाड़ करते हुए अश्लील तस्वीरें बनाई थीं। शिकायत मिलने के बाद प्रबंधन ने आंतरिक जांच की और आरोपी को निलंबित कर उसके मोबाइल फोन व लैपटॉप जब्त कर लिए।
पुलिस के मुताबिक, अभी तक इस बात के कोई प्रमाण नहीं मिले हैं कि आरोपी ने बनाई गई तस्वीरों को प्रसारित या ऑनलाइन साझा किया है। हालांकि, उसके कृत्य से छात्राओं और उनके परिवारों को मानसिक और सामाजिक क्षति पहुँची है, साथ ही संस्थान की प्रतिष्ठा को भी आघात पहुँचा है। अली के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ जारी है।