दिल्ली टेस्ट: भारत ने 518/5 पर पारी घोषित की, कप्तान गिल 129 रन बनाकर नाबाद लौटे

भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन अपनी पहली पारी 518/5 के स्कोर पर घोषित कर दी। जवाब में वेस्टइंडीज ने पहली पारी में बगैर नुकसान के 11 रन बना लिए हैं। टीम 509 रन पीछे है। तेगनारायण चंद्रपॉल और जोन कैम्पबेल नाबाद हैं। इससे पहले भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने करियर की 10वीं सेंचुरी जमाई। वे 129 रन बनाकर नाबाद लौटे। उनसे पहले यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों की पारी खेली। साई सुदर्शन ने 87, ध्रुव जुरेल ने 44 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 43 रन बनाए। वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वारिकन ने तीन विकेट लिए। एक विकेट कप्तान रोस्टन चेज को मिला।
भारतीय टीम ने सुबह 318 रन के स्कोर से खेलना शुरू किया था। यशस्वी जायसवाल अपने ही गलत कॉल के कारण रनआउट हो गए।