विमेंस वर्ल्ड कप में भारत की लगातार दूसरी हार, डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हराया

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में मेजबान भारत को लगातार दूसरी हार मिली है। साउथ अफ्रीका के बाद इंडिया विमेंस को डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट से हरा दिया। विशाखापट्टनम में रविवार को भारत ने 330 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने 49 ओवर में 7 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान एलिसा हीली ने 142 रन की मैच विनिंग पारी खेली। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। एलिस पेरी ने आखिर में 47 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। गेंदबाजी में एनाबेल सदरलैंड ने महज 40 रन देकर 5 विकेट लिए। भारत से स्मृति मंधाना ने 80 और प्रतिका रावल ने 75 रन बनाए। श्री चरणी को 3 विकेट मिले। दीप्ति शर्मा और अमनजोत कौर ने 2-2 विकेट लिए। ऑस्ट्रेलिया ने विमेंस वनडे इतिहास का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया। टीम ने श्रीलंका का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 2024 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 305 रन बनाए थे। यह भारत के खिलाफ किसी भी टीम का सबसे बड़ा रन चेज रहा।