रायपुर साइंस कॉलेज के हॉस्टल में छात्रों से मारपीट, बाहरी युवक देर रात हॉस्टल में घुसे, 3 स्टूडेंट को पीटा

छत्तीसगढ़ : रायपुर के साइंस कॉलेज के हॉस्टल में रविवार देर रात बाहरी लड़कों ने हॉस्टल में घुसकर युवक की पिटाई कर दी। हमले में युवक के सीने और पैर में चोट आई है। आरोपियों ने युवक से मारपीट करने के साथ ही हॉस्टल में तोड़फोड़ भी की। इस वारदात के बाद स्टूडेंटस ने आधी रात सरस्वती नगर थाने का घेराव किया है। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है, गुंडई करने वाले बदमाश युवकों की तलाश में जुट गई है। रायपुर साइंस कॉलेज के हॉस्टल में हुई इस वारदात से हड़कंप मचा हुआ है, बात मंत्री तक जा पहुंची है, स्टूडेंटस की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे है।
बताया जा रहा है कि देर रात दो युवक नशे में धुत होकर हॉस्टल परिसर में पेशाब कर रहे थे छात्रों द्वारा मना किए जाने के बाद विवाद हुआ। विवाद के बाद युवक वापस चले गए और आधी रात को करीब 40 से 50 अज्ञात लोग लाठी-धंधो और धारदार हथियार के साथ हॉस्टल में घुसे और जो छात्र सामने दिखा उसके साथ मारपीट करने लगे जिससे हॉस्टल के कई छात्र घायल हुए है। सभी आक्रोशित छात्र देर रात सरस्वती नगर थाना पहुंचे और थाने का घेराव कर आरोपी छात्रो की गिरफ्तारी की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की।