इंटरसिटी-एक्सप्रेस में मिला 3.37 करोड़ का सोना-चांदी, दिवाली से पहले RPF की कार्रवाई

छत्तीसगढ़ : बिलासपुर से इतवारी जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस (12855) में आरपीएफ ने सोने और चांदी के 3.37 करोड़ के आभूषण बरामद किए हैं। यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल मंडल टास्क टीम, नागपुर ने 11 अक्टूबर को की है। मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आरपीएफ की टीम ने गोंदिया स्टेशन पर गाड़ी के आगमन के दौरान एक संदिग्ध यात्री की तलाशी ली। संदिग्ध ने अपनी पहचान नरेश पंजवानी (55 वर्ष), निवासी श्रीनगर, बम्बा भवन के पास, गोंदिया के रूप में बताई। यात्री एस-6 में सफर कर रहा था।

जानकारी के जांच के दौरान आरोपी के थैले में 2 किलो 683 ग्राम सोने की ज्वेलरी (कीमत लगभग 3.27 करोड़ रुपए) और 7 किलो 440 ग्राम चांदी की ज्वेलरी (कीमत लगभग 10.44 लाख रुपए) बरामद हुई है। कुल बरामद ज्वेलरी की अनुमानित कीमत 3.37 करोड़ रुपए आंकी गई है। पूछताछ में आरोपी ने सोने और चांदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या बिल प्रस्तुत नहीं कियाइसके बाद आरपीएफ पोस्ट, गोंदिया ने मामले को राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई), नागपुर की टीम को सौंप दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *