MP : बोलेरो में सवार नकली पुलिसकर्मियों ने दो युवकों का किया अपहरण, मारपीट कर मांगी फिरौती, एक्शन में SP

मध्यप्रदेश : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां POLICE लिखी बोलेरो में सवार नकली पुलिसकर्मियों ने दो युवकों का अपहरण कर घंटों तक बंधक बनाकर पीटा, फिर फोन पे से फिरौती के रूप में 9,000 रुपये मंगवाए। इतना ही नहीं, लुटेरे पीड़ितों के पास रखे 9,500 रुपये और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए। यह घटना ग्राम सिगटी–रिमरी के पास रात करीब 10 बजे की है। पीड़ित विक्रमादित्य भारती और उनके भाई जयविंद भारती बाइक से लौट रहे थे। तभी काले रंग की बोलेरो आई और दोनों भाइयों को रोक लिया। बोलेरो सवारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और दोनों को गाड़ी में बैठा लिया। लुटेरों ने करीब 6 घंटे तक दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, फिर उनके परिजनों से फोन पे के जरिए ₹9,000 मंगवाए। इसके बाद उनके पास रखे ₹9,500 और मोबाइल फोन भी छीन लिए। रात 3:30 बजे दोनों को छोड़ा गया।
इस लापरवाही से नाराज पीड़ित और परिजनों ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। SP ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिया। परिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए बोलेरो बरामद की और तीन आरोपियों उत्तम सिंह, अनिरुद्ध पांडे और विकास शर्मा उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने इनके पास से 14 लाख 72 हजार का सामान जब्त किया है।