MP : बोलेरो में सवार नकली पुलिसकर्मियों ने दो युवकों का किया अपहरण, मारपीट कर मांगी फिरौती, एक्शन में SP

मध्यप्रदेश : मऊगंज जिले के नईगढ़ी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया हैयहां POLICE लिखी बोलेरो में सवार नकली पुलिसकर्मियों ने दो युवकों का अपहरण कर घंटों तक बंधक बनाकर पीटा, फिर फोन पे से फिरौती के रूप में 9,000 रुपये मंगवाएइतना ही नहीं, लुटेरे पीड़ितों के पास रखे 9,500 रुपये और मोबाइल फोन भी लूटकर फरार हो गए यह घटना ग्राम सिगटीरिमरी के पास रात करीब 10 बजे की हैपीड़ित विक्रमादित्य भारती और उनके भाई जयविंद भारती बाइक से लौट रहे थेतभी काले रंग की बोलेरो आई और दोनों भाइयों को रोक लियाबोलेरो सवारों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया और दोनों को गाड़ी में बैठा लिया लुटेरों ने करीब 6 घंटे तक दोनों भाइयों के साथ मारपीट की, फिर उनके परिजनों से फोन पे के जरिए 9,000 मंगवाएइसके बाद उनके पास रखे 9,500 और मोबाइल फोन भी छीन लिएरात 3:30 बजे दोनों को छोड़ा गया

इस लापरवाही से नाराज पीड़ित और परिजनों ने मऊगंज पुलिस अधीक्षक से शिकायत कीSP ने उचित कार्रवाई का भरोसा दियापरिजनों के दबाव के बाद पुलिस ने देर शाम कार्रवाई करते हुए बोलेरो बरामद की और तीन आरोपियों उत्तम सिंह, अनिरुद्ध पांडे और विकास शर्मा उर्फ पंकज को गिरफ्तार कर लियापुलिस ने इनके पास से 14 लाख 72 हजार का सामान जब्त किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *