कवर्धा : लालच देकर धर्मांतरण कराने वाला स्कूल संचालक गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ : कवर्धा में धर्मांतरण का मामला सामने आया है. जब यह बात विश्व हिंदू परिषद (VHP) को पता चली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने स्कूल संचालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. आरोप है कि स्कूल संचालक चर्च में चंगाई सभा कर बीमारी ठीक करने और आर्थिक प्रलोभन देकर धर्मांतरण करा रहा था. जानकारी के अनुसार, कवर्धा के आदर्श नगर में कवर्धा के होली किंगडम स्कूल का संचालक जोस थॉमस अपने निवास स्थान में चंगाई सभा कर लोगों को धर्मांतरण करने के लिए प्रलोभन दे रहा था. इसकी जानकारी मिलते ही विश्व हिंदू परिषद् के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी और मौके पर पहुंच गए, जहां जमकर बवाल हुआ. मामला बिगड़ता देख पुलिस स्कूल संचालक समेत चंगाई सभा में मौजूद लगभग 25 लोगों को थाना ले आई और पूछताछ की. पूछताछ के दौरान थाना पंडातराई क्षेत्र के कारीमाटी गांव के रहने वाले एक व्यक्ति कवर्धा थाने में एक लिखित आवेदन दिया, जिसमें कहा कि चर्च परिसर में संचालित एक निजी विद्यालय का पदाधिकारी बीमारी ठीक करने, आर्थिक सहायता देने और जीवन में सुधार लाने जैसे प्रलोभनों के माध्यम से धर्मांतरण का प्रयास कर रहा था. पुलिस ने इसको गंभीरता से लेते हुए आरोपी जोस थॉमस को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने इस दौरान सभा में मौजूद लोगों से भी पूछताछ की.

पुलिस ने जिस स्कूल संचालक जोस थॉमस को गिरफ्तार कर जेल भेजा है, वह इसी तरह धर्मांतरण के आरोप में पहले भी जेल जा चुका है. वहीं, कुछ दिन पहले भी एक शख्स ने इसके खिलाफ ऐसी ही कलेक्टर से शिकायत की थी, जिसमें कहा कि यह लालच देकर धर्मांतरण करा रहा है. इसकी अभी जांच की जारी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *