CG : प्रिंसिपल ने छात्रों से क्लासरूम की पुताई करवाई…. प्रैक्टिकल नंबर बढ़ाने का लालच दिया

छत्तीसगढ़ : जांजगीर-चांपा जिले में स्कूली छात्रों से पुताई कराए जाने का मामला सामने आया है। पामगढ़ के डोंगाकोहरौद स्थित स्वामी आत्मानंद हाई स्कूल का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें छात्र-छात्राएं क्लासरूम की पुताई करते दिख रही है। यहां के प्राचार्य ने कक्षा 10वीं के बच्चों से कहा कि अगर वे अपने कक्षा का रंग-रोगन (पोताई) करेंगे, तो उन्हें प्रैक्टिकल में अच्छे नंबर मिलेंगे. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल के छात्र-छात्राओं के रंगाई करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में छात्र अपने हाथों में ब्रश और पेंट लेकर कक्षा की दीवारें रंगते दिखे. जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) अशोक सिन्हा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच समिति गठित की. पामगढ़ ब्लॉक शिक्षा अधिकारी (BEO) रमेंद्र जोशी ने स्कूल का दौरा किया और स्थिति का जायजा लिया. जांच के दौरान कक्षा में हुई पोताई की पुष्टि हुई.
छत्तीसगढ़ शिक्षा का मंदिर बना पुताई घर, बच्चे बने मजदूर!
– छत्तीसगढ़ के पामगढ़ विकास खंड के डोंगाकोहरौद स्वामी आत्मानंद स्कूल में शिक्षकों ने बच्चों से स्कूल की पुताई करवाई.
– घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से हुआ वायरल.
– वीडियो सामने आने के बाद प्रशासन हरकत में आया और… pic.twitter.com/vTxri3ZWjj— Nedrick News (@nedricknews) October 16, 2025
प्राचार्य ने अपनी सफाई में कहा कि बच्चों ने स्वेच्छा से (अपनी मर्जी से) पेंटिंग की. लेकिन जब जांच टीम ने बच्चों से बात की तो सच कुछ और ही निकला. छात्रों ने साफ बताया कि प्राचार्य ने अच्छे प्रैक्टिकल नंबर का लालच देकर उनसे काम करवाया. DEO ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है. उन्होंने बताया कि यह शिक्षक की गंभीर लापरवाही है और छात्रों से ऐसा काम करवाना गलत है.
इससे पहले भी जिले के कई स्कूलों में शिक्षकों द्वारा बच्चों से खेत में धान चुनवाने, सफाई कराने और निर्माण कार्य करवाने जैसे मामले सामने आ चुके हैं. उन मामलों में दोषियों पर कार्रवाई भी हुई थी.