कांकेर में बस-ट्रक की टक्कर, 14 घायल, सड़क किनारे खड़ा था पंचर ट्रक, अंधेरे में नहीं दिखा

छत्तीसगढ़ : कांकेर जिले में एक यात्री बस ट्रक से टकरा गई, हादसे में 14 लोग घायल हुए है। घटना आज गुरुवार सुबह 4 बजे की है। नेशनल हाईवे 30 पर जंगलवार कॉलेज के पास सड़क किनारे एक पंचर ट्रक खड़ा था, अंधेरा होने के कारण बस ड्राइवर देख नहीं पाया. हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत जिला अस्पताल भेजा गया। हादसे में बस चालक अमित सिंह निर्मलकर, उनकी बहन पल्लवी निर्मलकर सहित कुल 14 यात्री घायल हुए। सभी को कांकेर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चालक और उनकी बहन को गंभीर चोटों के चलते रायपुर रेफर किया गया।
बस ड्राइवर ने बताया कि ट्रक के पीछे तिरपाल बंधा होने के कारण रेडियम पट्टी ढक गई थी, जिससे अंधेरे में ट्रक दिखाई नहीं दिया। जब तक बस की हेडलाइट में ट्रक नजर आया, तब तक ब्रेक लगाने का समय नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही यातायात प्रभारी मौके पर पहुंचे और टीम के साथ राहत-बचाव कार्य में जुट गए। घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद सड़क से दुर्घटनाग्रस्त बस हटाई गई और यात्रियों को महिंद्रा ट्रेवल्स की दूसरी बस में रायपुर भेजा गया।