ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही प्रैक्टिस में जुटी टीम इंडिया… VIDEO, जमकर बहाया पसीना

भारतीय क्रिकेट टीम गुरुवार को कई घंटों की उड़ान के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है. ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही भारतीय प्लेयर्स ने पर्थ के मैदान पर जमकर पसीना बहाया. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम 15 अक्टूबर की सुबह दिल्ली एयरपोर्ट पर पहुंची थी. लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनकी उड़ान 4 घंटे की देरी से हुई. जिसकी वजह से भारतीय टीम 16 अक्टूबर की सुबह-सुबह पर्थ पहुंची. विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल और केएल राहुल पहले बैच में पर्थ पहुंचे खिलाड़ियों में शामिल थे. पर्थ एयरपोर्ट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था देखने को मिली. प्रशंसक टीम इंडिया के होटल के बाहर अपने पसंदीदा सितारों की एक झलक पाने के लिए इंतजार कर रहे थे. हालांकि, देर रात होने की वजह से थके हुए भारतीय खिलाड़ी सीधे अपने कमरों में चले गए और फैंस को फोटो लेने का ज्यादा मौका नहीं मिला. सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने यहां पहुंचने के तुरंत बाद अभ्यास शुरू कर दिया और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रविवार से शुरू होने वाली वनडे सीरीज़ से पहले टीम इंडिया के पहले ट्रेनिंग सेशन में नेट्स पर लंबा समय बिताया.
Kohli ji with Youngsters 🔥 pic.twitter.com/F4jWP1VsOA
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) October 16, 2025
सभी की निगाहें रोहित और कोहली पर हैं, जिन्होंने पिछली बार फरवरी-मार्च में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए खेला था और अब केवल 50 ओवर के प्रारूप में उपलब्ध हैं. दोनों पूर्व कप्तानों ने नेट्स में लगभग 30 मिनट तक बल्लेबाजी की. सीरीज की शुरुआत 19 अक्तूबर से हो रही है. इसके बाद अगला मैच 23 अक्तूबर को और फिर आखिरी वनडे मैच 25 अक्तूबर को खेला जाएगा. इसके बाद 5 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होगी