बिग बॉस 19 : सलमान ने अमाल को दी आखिरी चेतावनी, सिंगर को लगाई फटकार

टीवी शो ‘बिग बॉस 19’ के ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में हाल ही में होस्ट सलमान खान ने कंटेस्टेंट अमाल मलिक को जमकर फटकार लगाई। शो के एपिसोड के प्रोमो में दिखा कि सलमान अमाल से उनके बर्ताव पर सवाल पूछते हैं और चेतावनी देते हैं कि यह उनका आखिरी मौका है खुद को सुधारने का। वीडियो के दूसरे हिस्से में अमाल के पिता और म्यूजिक कंपोजर डब्बू मलिक मंच पर आते हैं और बेटे से मिलते हुए भावुक हो जाते हैं। ‘वीकेंड का वार‘ में सलमान ने अमाल से कहा, “रोजी-रोटी ऊपर वाले ने दी है। तुम्हें कौन सा हक मिला कि तुम उसकी प्लेट से खाना छीन लो? तुम फरहाना की मां के बारे में गए, तुम्हें क्या लगता है, तुम सही हो? इसे मेरी आखिरी चेतावनी मानो।”
डब्बू मलिक ने अपने बेटे से कहा, “मैं तुम्हारा पिता हूं, और मैं यह कहने आया हूं कि तू लड़-झगड़, लेकिन अपनी जुबान पर काबू रख। मेरे माथे पर मत लिख दे कि तू ऐसे बर्ताव करेगा।” इस दौरान डब्बू मलिक के आंसू निकल आए। इन शब्दों के बाद अमाल भावुक हो गए और उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने माना कि वह “बहुत ट्रिगर हुए” और आगे सुधार करने का वादा किया। बिग बॉस 19 के हालिया एपिसोड में कंटेस्टेंट अमाल मलिक का गुस्सा हद से ज्यादा बढ़ गया। झगड़ा तब शुरू हुआ जब फरहाना भट्ट ने नीलम के घर का एक लेटर फाड़ दिया। इस पर अमाल बहुत नाराज हो गए और फरहाना और उनकी मां को “बी-ग्रेड” कह दिया।
हालात तब और खराब हो गए जब अमाल ने फरहाना की प्लेट उठाकर फर्श पर फेंक दी। यह सब कैप्टनशिप टास्क के दौरान हुआ। इस टास्क में कंटेस्टेंट को या तो लेटर देना था या फाड़ना था ताकि कप्तानी पाने का मौका मिल सके।
Salman Khan ne Amaal Mallik ko di ek last warning! 👀⚡#WeekendKaVaar #BiggBoss19 pic.twitter.com/r1HaIAJDPf
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) October 17, 2025
जब अमाल की बारी आई, तो उन्होंने फरहाना को उनका लेटर दिया और खुद कप्तानी का मौका छोड़ दिया। बाद में फरहाना की बारी आई और उसने नीलम का लेटर देखा। लेटर नीलम को देने की बजाय उन्होंने उसे फाड़ दिया। टास्क का मकसद भावनाएं बनाम खेल रणनीति था। बिग बॉस ने पहले ही कह दिया था कि लेटर देना या फाड़ना उस व्यक्ति पर निर्भर करता है, जिसका नाम लेटर में लिखा था।
फरहाना ने कप्तानी चुनी और नीलम का लेटर फाड़ दिया। इस वजह से कई घरवालों जैसे तान्या, अमाल, शाहबाज, बसिर और नेहल ने उन्हें डांटा। इस बीच अमाल काफी गुस्सा हो गए। फरहाना खाने के दौरान जब बैठी थी, अमाल उनके पास गए और कहा, “शर्म करो।” फिर उन्होंने उसका खाना फेंक दिया और प्लेट तोड़ दी। अमाल ने फरहाना से कहा कि वह बिग बॉस से शिकायत करें। जिस पर फरहाना नाराज होकर उन्हें “बी-ग्रेड” कह दिया। यह सुनकर अमाल और ज्यादा गुस्से में आ गए। उन्होंने कहा, “तुम्हें तो सी-ग्रेड फिल्मों में भी मौका नहीं मिलेगा।” जिस पर फरहाना ने जवाब दिया, “मेरी मां भी आपके जैसे आदमी को मुंह नहीं लगाएगी।” अमाल ने फिर कहा, “तुम और तुम्हारी मां दोनों बी-ग्रेड हो।” यह लड़ाई देखकर बसिर ने अमाल को शांत करने की कोशिश की और कहा कि उन्होंने फरहाना के बारे में गलत कहा।
वहीं, उसके बाद अमाल मलिक ने फरहाना से अपने किए गए कमेंट्स के लिए माफी मांगी उन्होंने कहा, “जो मैंने उस चीज के बारे में कहा, उसके लिए सॉरी। मेरा मतलब ऐसा नहीं था।