कोलकाता के आसमान में दिखे रहस्यमयी 4 ड्रोन! जांच शुरू

कोलकाता में रहस्यमयी ड्रोन देखे गये। रात 9.45 बजे से 10.30 बजे के बीच महानगर के आसमान में देखे गये रहस्यमयी ड्रोन अब कोलकाता पुलिस के लिए अबूझ पहेली बन गये हैं। लालबाजार ने कोलकाता पुलिस के कई पुलिस स्टेशनों को सतर्क कर दिया। ड्रोनों पर रात को ही खुफिया निगरानी शुरू कर दी गई थी। हालांकि, लालबाजार सूत्रों ने बताया कि सभी 4 ड्रोन अंततः भाग निकले। कुछ दिन पहले पाकिस्तान ने कश्मीर में ड्रोन हमला करने का प्रयास किया था। वह सफल नहीं हुआ। इसलिए, लालबाजार रात के अंधेरे में कोलकाता के आसमान में उड़ते अज्ञात ड्रोन के मुद्दे को अत्यंत गंभीरता से ले रहा है। वहीं, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। चूंकि ये ड्रोन फोर्ट विलियम के पास उड़ते देखे गए हैं, इसलिए पूर्वी कमान के अधिकारी भी मामले की जांच कर रहे हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सोमवार देर रात महेशतल्ला और बेहला की ओर से लगातार 4 ड्रोन आते देखे गये। सबसे पहले उन्हें हेस्टिंग्स क्षेत्र के आसमान में ले जाया गया। इस क्षेत्र में द्वितीय हुगली ब्रिज और फोर्ट विलियम जैसे महत्वपूर्ण स्थान हैं। इसके बाद चारों ड्रोन मैदान इलाके के ऊपर से विक्टोरिया मेमोरियल की ओर उड़े। वहां से वे जवाहरलाल नेहरू रोड पर एक ऊंची इमारत के आसपास कुछ देर तक घूमते रहे। इसके बाद 2 ड्रोन पूर्व की ओर पार्क सर्कस की ओर चले गये। अन्य दो ड्रोन उत्तर कोलकाता की ओर उड़ गए। सूत्रों के अनुसार हेस्टिंग्स थाने की पुलिस ने सबसे पहले इन ड्रोनों को उड़ते देखा और लालबाजार को इसकी सूचना दी। इसके बाद मैदान समेत अन्य थानों को भी अलर्ट कर दिया गया। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि क्या कोई रात में ड्रोन का उपयोग करके गुप्त रूप से तस्वीरें ले रहा था। सूत्रों के अनुसार लालबाजार का खुफिया विभाग भी यह पता लगाने के लिए जांच कर रहा है कि आखिरकार वे कहां भाग गए। पुलिस ने कहा कि वह यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्या ड्रोन जासूसी के उद्देश्य से भेजे गये थे।