तमिलनाडु-केरल में भारी बारिश, स्कूल-कॉलेज में छुट्टी, हिमाचल में तापमान माइनस 0.7

दक्षिण भारत में इस समय पूर्वोत्तर मानसून पूरी तरह सक्रिय है। तमिलनाडु के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं, जबकि कुछ जगहों पर धान की फसल पूरी तरह डूब गई है। चेन्नई में गुरुवार को भी सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। मौसम विभाग ने राज्य में साइक्लोन का अलर्ट भी जारी किया है। बारिश की वजह से राज्य का सबसे बड़ा मिट्टी डैम भर चुका है। उपमुख्यमंत्री उदयनिधि स्टालिन ने SDRF के साथ बैठक कर रहे हैं। तमिलनाडु में बाढ़ की वजह से 16000 हैक्टेयर खेती की जमीन में पानी भरने से राज्य की 33% फसल तबाह हो गई। सरकार ने कहा है की किसानों को मुआवजा दिया जाएगा। केरल में भारी बारिश और तेज हवा के कारण बुधवार को इडुक्की, पलक्कड़, मलप्पुरम और पथनमथिट्टा जिलों में सभी स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई। इसके साथ ही इडुक्की के पहाड़ी इलाकों में रात के समय यात्रा पर रोक लगा दी गई है। आंध्र प्रदेश के तिरुपति में बुधवार को हुई तेज बारिश से सड़कों पर 2-3 फीट पानी भर गया। केरल और तमिलनाडु सराकर ने जिला प्रशासन को बाढ़, भूस्खलन और जलभराव की स्थिति पर 24 घंटे निगरानी रखने के निर्देश दिए गए हैं। राज्य आपदा प्रबंधन बल (SDRF) को भी हाई अलर्ट पर रखा गया है।
हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति और मनाली में पहाड़ों पर बुधवार को बर्फबारी हुई है, जिससे राज्य के कई इलाकों में ठंड बढ़ गई है। लाहौल-स्पीति जिले के टैबो में न्यूनतम तापमान माइनस 0.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो राज्य का सबसे ठंडा स्थान रहा। मनाली में 12 मिमी, भरमौर में 11.5 मिमी, कीलॉन्ग में 6 मिमी, भुंतर में 3.6 मिमी, सेओबाग में 4 मिमी, पलमपुर में 2 मिमी और कुकुमसेरी में 1.2 मिमी बारिश दर्ज की गई।