बिहार इस बार NDA को देगा अब तक का सबसे बड़ा जनादेश’, समस्तीपुर में बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को बिहार में अपने चुनाव अभियान की शुरुआत की. वह समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे और भारत रत्न स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद उन्होंने समस्तीपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस बीच, महागठबंधन ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव को बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया है. बिहार विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के पर्यवेक्षक अशोक गहलोत ने पटना में तेजस्वी यादव और गठबंधन के अन्य नेताओं की उपस्थिति में यह घोषणा की. समस्तीपुर में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीड़ से अपने मोबाइल फोन की फ्लैश लाइट जलाने का आग्रह करते हुए कहा, ‘जब इतनी रोशनी है, तो क्या हमें अब भी लालटेन की आवश्यकता है?’ यह राजद के चुनाव चिन्ह पर उनका सीधा कटाक्ष था.
पीएम मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘इस समय बिहार में मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की भी बहुत प्रशंसा हो रही है. बिहार की एक करोड़ 20 लाख बहनों को रोजगार के लिए हर एक बहन के बैंक खाते में 10 हजार रुपए की मदद भेजी गई है. मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि 14 नवंबर के बाद जब फिर से एनडीए की सरकार बनेगी तो बिहार की लाखों बहनों को रोजगार बढ़ाने के लिए और अधिक प्रोत्साहन दिया जाएगा.’ पीएम मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, ‘जमीन पर महागठबंधन वालों का प्रचार सुनों तो जंगलराज की याद आने लगती है. राजद और कांग्रेस वाले अभी से छर्रा, कट्टा और दुनाली की धमकी देने लगे हैं. आरजेडी और कांग्रेस को अपने अपने परिवारों के राजनीतिक भविष्य की ही चिंता है. इसलिए आज वो बिहार के नौजवानों के सामने झूठ के नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. आरजेडी और कांग्रेस का विकास से छत्तीस का आंकड़ा है. जहां आरजेडी जैसा दल हो वहां कानून व्यवस्था हो ही नहीं सकती. आरजेडी के शासन में यहां रंगदारी, हत्या, फिरौती, अपहरण… एक उद्योग के रूप में फले-फूले. आरजेडी के जंगलराज ने बिहार की कई पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया.’
प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘मैं सभी मखाना किसानों से, अपने नौजवानों से कहूंगा- ये जो हमने नया मखाना बोर्ड बनाया है, ये क्रांति का आरंभ है. हमारी सरकार बिहार के छोटे किसानों और मछुआरों के हितों को प्राथमिकता दे रही है. पीएम किसान सम्मान निधि से हमने छोटे किसानों के बैंक खातों में सीधे पैसा भेजने शुरू किए. बिहार के किसानों के खातों में भी 28 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा जमा किए जा चुके हैं.’
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के समय में बिहार को जितना पैसा मिला था उससे तीन गुना ज्यादा पैसा भाजपा, एनडीए की सरकार ने बिहार के विकास के लिए दिया है. जब तीन गुना पैसा आएगा तो विकास भी तीन गुना ज्यादा होगा ही होगा. उन्होंने कहा कि समस्तीपुर से पूर्णिया के लिए सिक्स लेन हाइवे बन रहा है. नई रेल लाइनें बन रही हैं, वंदे भारत जैसी ट्रेनें चल रही हैं, बिहार में बिजली के नए-नए कारखाने लग रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इस बार बिहार में भी नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए जीत के अपने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ने वाला है. इन चुनावों में बिहार एनडीए को अब तक का सबसे बड़ा जनादेश देगा. आज बिहार का ऐसा कोई कोना नहीं है, जहां विकास का कोई भी कोई काम न हो रहा हो. आपको कोई न कोई विकास का काम चलता हुआ जरूर दिखाई देगा. एनडीए सरकार सड़क, बिजली, पानी, इंटरनेट, गैस कनेक्शन… इनको सिर्फ सुविधा नहीं मानती, ये सशक्तिकरण और समृद्धि के भी माध्यम हैं.
पीएम मोदी ने कहा, ‘हम जननायक कर्पूरी ठाकुर की प्रेरणा से सुशासन को समृद्धि में बदल रहे हैं, लेकिन दूसरी तरफ आरजेडी और कांग्रेस वाले क्या कर रहे हैं और क्या कह रहे हैं ये आपको मुझसे ज्यादा पता है, मुझे आपको याद दिलाने की जरूरत नहीं है. ये हजारों करोड़ रुपए के घोटालों में जमानत पर चल रहे लोग हैं. और जो जमानत पर है वो चोरी के मामले में जमानत पर हैं. इनकी चोरी की आदत ऐसी है कि अब जननायक की उपाधि की चोरी करने में जुटे हैं. बिहार के लोग जननायक कर्पूरी बाबू का ये अपमान कभी नहीं सहेंगे.’ प्रधानमंत्री मोदी ने समस्तीपुर की रैली में कहा, ‘हमने गरीबों, दलितों, महादलितों, पिछड़ों, अतिपिछड़ों के हितों को प्राथमिकता दी है. हमारी सरकार ने सामान्य वर्ग के गरीबों को 10 प्रतिशत आरक्षण देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया. भाजपा और एनडीए सरकार ने ही अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के आरक्षण को भी 10 साल के लिए और आगे बढ़ाया.’
