CG : रायगढ़ में बड़ा हादसा…. एनआरवीएस प्लांट में फार्नेस ब्लास्ट, 3 मजदूर झुलसे
छत्तीसगढ़ : रायगढ़ जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है आज शुक्रवार सुबह-सुबह एनआरवीएस प्लांट में बड़ा हादसा हो गया. धमाका इतना भयानक था कि कई मजदूर इस ब्लास्ट में घायल हो गए. बताया जा रहा है 3 मजदूर झुलस गए. जिसमे एक की हालत नाजुक है. जानकारी के मुताबिक़, घटना रायगढ़ जिले के पूंजीपथरा थाना क्षेत्र के तराईमाल स्थित NRVS प्लांट की है. शुक्रवार 24 अक्टूबर सुबह सुबह 7 बजे यहाँ ब्लास्ट हो गया. इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गए. एनआरवीएस प्लांट में फार्नेस में लोहे को गलाने का काम होता है. हमेशा की तरह शुक्रवार सुबह भी प्लांट में काम चल रहा था. फार्नेस में लोहे को गलाने का काम चल रहा था. तभी अचानक ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट अचानक हुआ जिससे वहां काम कर रहे मजदूरों को सँभालने का मौका तक नहीं मिला और मजदुर इसकी चपेट में आ गई.
ब्लास्ट इतना भयानक था हर तरफ दूर तक धुआं दिखाई देने लगा. इलाका धमाके की आवाज से दहल गया. हादसे से प्लांट में अफरा-तफरी मच गई. इस घटना में 3 मजदूर घायल हो गए. जिसमे एक की हालात गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए जिले के फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि गंभीर रूप से घायल मजदुर को इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है. गंभीर रूप से घायल मजदुर की पहचान रामनारायण यादव (40 साल) के रूप में हुई है जो यूपी आजमगढ़ के रहने वाले है.
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक और पुलिस टीम पहुंच गई है. प्लांट को सील कर दिया गया है. घटना को लेकर जा की जा रही है. लोगों से पूछताछ की जा रही है. जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
