सहरसा में खड़ी ट्रेन में लगी भीषण आग, युवक झुलसा, यात्री बोले- मोबाइल चार्जिंग सॉकेट में हुआ था ब्लास्ट
बिहार : सहरसा जिले के सोनवर्षा कचहरी स्टेशन पर शुक्रवार शाम जनसेवा एक्सप्रेस (ट्रेन नंबर 14618) के एक कोच में अचानक भीषण आग लग गई। यह हादसा उस समय हुआ जब ट्रेन की बोगी नंबर 247271NR में एक 15 वर्षीय किशोर मोबाइल चार्ज कर रहा था और मोबाइल अचानक फट गया। आग लगने से अफरा-तफरी मच गई और सुपौल जिले का निवासी यह किशोर आग की चपेट में आने से बुरी तरह झुलस गया। स्थानीय लोगों और रेलवे स्टाफ की सूझबूझ से आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। इस घटना के कारण ट्रेन स्टेशन पर करीब एक घंटे तक रुकी रही।
घटना के संबंध में यात्रियों ने बताया कि आग लगने की मुख्य वजह मोबाइल चार्ज करना था। ट्रेन में सवार सुपौल जिले के डुमरी निवासी शत्रुधन पासवान का पुत्र सत्यम कुमार (15) अपना मोबाइल फोन चार्जिंग पर लगाए था। चार्जिंग के दौरान मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया, जिससे बोगी में तुरंत आग फैल गई। परिजनों का कहना है कि सत्यम छठ पर्व मनाने के लिए अंबाला से अपने गांव के ग्रामीणों के साथ घर लौट रहा था। आग की लपटों की चपेट में आने से वह बुरी तरह झुलस गया।
ट्रेन को तुरंत स्टेशन पर रोक दिया गया। इस दौरान ट्रेन में सवार यात्रियों और स्थानीय लोगों ने मोर्चा संभाला। स्थानीय लोगों की सूझबूझ और आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। रेलवे कर्मचारियों ने भी अपने अग्निशमन उपकरण की मदद से आग बुझाने में सहयोग किया। वहीं स्थानीय अग्निशमन की भी गाड़ी स्टेशन पहुंची। आग पूरी तरह शांत होने के बाद ही यात्रियों ने राहत की सांस ली। घटना के संबंध में स्टेशन अधीक्षक ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि अचानक एक बोगी में आग लग गई थी। घायल यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया। रेलवे ने सभी सुरक्षा जांच पूरी करने के बाद ट्रेन को लगभग 1 घंटे बाद सहरसा स्टेशन के लिए आगे रवाना कर दिया।
