इंदौर में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी से छेड़छाड़, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

भारत में ICC वूमेन्स वर्ल्ड कप 2025 का आयोजन हो रहा है, जिसमें 8 टीमें हिस्सा ले रही है। 30 सितंबर से टूर्नामेंट का आगाज हुआ था और अब यह आखिरी चरण में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का 26वां मुकाबला 25 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाना है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका का आमना-सामना होगा। इस मैच से पहले चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने सभी को हैरान कर दिया है। इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ एक बाइक सवार युवक ने पीछा किया, जबकि उनमें से एक खिलाड़ी से छेड़छाड़ करने का भी आरोप है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना गुरुवार यानी 23 अक्टूबर सुबह खजराना रोड क्षेत्र में हुई। पुलिस के अनुसार, दोनों खिलाड़ी अपने होटल से निकलकर एक कैफे की ओर जा रही थीं, तभी एक बाइक सवार व्यक्ति उनका पीछा करने लगा। सब-इंस्पेक्टर ने बताया कि युवक ने पास आकर एक खिलाड़ी को अनुचित तरीके से छूने की कोशिश की और फिर मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद दोनों खिलाड़ियों ने तुरंत अपनी टीम के सुरक्षा अधिकारी डैनी सिमंस से संपर्क किया। उन्होंने स्थानीय सुरक्षा अधिकारियों के साथ समन्वय कर मदद के लिए वाहन भेजा। सूचना मिलते ही असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस मौके पर पहुंचीं और दोनों खिलाड़ियों के बयान दर्ज किए। इसके बाद एमआईजी थाने में एफआईआर दर्ज की गई।

इस मामले के आरोपी की पहचान एक राहगीर की सतर्कता से हुई। उसने आरोपी की बाइक का नंबर नोट कर लिया, जिसके आधार पर आरोपी अकील खान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के अनुसार, खान पर पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं और अब पूरी घटना की जांच जारी है। इस घटना ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं, खासकर ऐसे समय में जब इंदौर अंतरराष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट आयोजन की मेजबानी कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *