बस्तर-सरगुजा समेत 19 जिलों में ऑरेंज अलर्ट, कोरबा-कोरिया में बिजली गिरेगी

छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में अगले 3 दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। आज राज्य के दक्षिणी और उत्तरी हिस्से के 19 जिलों में आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं बाकी बचे यानी सेंट्रल पार्ट में आने वाले जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है बलरामपुर, बालोद , बस्तर, और सरगुजा संभाग समेत राज्य के कई हिस्सों में तेज आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई है। इससे तापमान में गिरावट आने से लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली है। बालोद जिले के ओरमा गांव में तेज आंधी और बारिश की वजह से बिजली के पोल और ट्रांसफार्मर गिर गए। इसके कारण गांव में बिजली सप्लाई पूरी तरह ठप हो गई है।
मौसम विभाग (IMD) ने छत्तीसगढ़ के जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। इनमें बीजापुर , सुकमा , मोहला–मानपुर, राजनांदगांव , कबीरधाम , खैरागढ़, कांकेर, दंतेवाड़ा, कोंडागांव बलरामपुर, बस्तर, मनेन्द्रगढ़–चिरमिरी–भरतपुर, कोरिया , सुरजपुर, सरगुजा, जशपुर, गौरेला–पेंड्रा–मरवाहीऔर मुंगेली शामिल हैं। इन जिलों में भारी बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों को सलाह दी है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें।