छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में कल बारिश का रेड अलर्ट, बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर
छत्तीसगढ़ में अगले 3 से 4 दिन बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में बारिश की आशंका है। बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव अब चक्रवाती तूफान में बदल गया है। इसके असर से प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। विशेष रूप से बस्तर और रायपुर संभाग के जिलों में तेज हवाओं और बारिश का दौर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ के पांच जिलों – नारायणपुर, बस्तर, बीजापुर, दंतेवाड़ा और सुकमा में रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में 28 अक्टूबर को भारी से बहुत भारी बारिश की आशंका है। वहीं, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी और गरियाबंद के लिए ऑरेंज अलर्ट, और रायपुर, दुर्ग, बालोद, बलौदाबाजार, महासमुंद, राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है।
रविवार को भी रायपुर में बूंदाबांदी देखने को मिली थी, जबकि बस्तर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। माना एयरबेस में अधिकतम तापमान 33.6°C, जबकि अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान 17.5°C दर्ज किया गया।
15 अक्टूबर तक प्रदेश से मानसून की विदाई हो चुकी थी, लेकिन इसके बाद भी बारिश का सिलसिला जारी है। इस साल 1 से 26 अक्टूबर के बीच प्रदेश में 89.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जबकि औसत वर्षा 56.2 मिमी होती है। यानि अक्टूबर में अब तक 59% अधिक बारिश दर्ज की गई है ।
