सतीश शाह को याद कर भावुक हुए सलमान खान, तस्वीर शेयर कर कहा- 15 साल की उम्र से जानता हूं
बॉलीवुड के सीनियर एक्टर सतीश शाह का 25 अक्टूबर को 74 साल की उम्र में निधन हो गया। एक्टर किडनी से जुड़ी समस्या से जूझ रहे थे। अब उनके निधन के बाद उनके साथ कई फिल्मों में काम कर चुके सलमान खान ने भावुक होकर उन्हें श्रद्धांजलि दी और याद किया। सलमान खान ने अपने ऑफिशियल X अकाउंट पर सतीश शाह के साथ फिल्म जुड़वा के सेट से एक तस्वीर शेयर की है। इसके साथ उन्होंने लिखा है– मैं आपको 15 साल की उम्र से जानता हूं, आपने किंग साइज जिंदगी जी है। आपकी आत्मा को शांति मिले। हम आपको याद करेंगे सतीश जी।

सलमान खान ने सतीश शाह के साथ करीब 5 फिल्मों में काम किया है। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म जुड़वा में सलमान खान का डबल रोल था, जबकि सतीश शाह ने फिल्म में हवलदार का रोल निभाया था। इसके अलावा ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म हम साथ साथ हैं में सतीश शाह ने सलमान की ऑनस्क्रीन गर्लफ्रेंड सोनाली बेंद्रे (प्रीति) के पिता की भूमिका निभाई थी।
