पुणे में संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, अल कायदा से जुड़े बताए जा रहे तार
महाराष्ट्र एटीएस ने पुणे से एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार आरोपी की पहचान जुबेर हंगरकर के रूप में हुई है. उसकी गिरफ्तारी यूएपीए (UAPA) के तहत की गई है. जानकारी के अनुसार, कुछ दिन पहले ही एटीएस ने पुणे के कोंडवा इलाके में बड़ी छापेमारी की थी. इसी कार्रवाई के दौरान मिले नए सबूतों के आधार पर जुबेर को हिरासत में लिया गया. गिरफ्तार संदिग्ध का संबंध आतंकी संगठन अल-कायदा से बताया जा रहा है. एटीएस टीम उससे पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क की जांच भी जारी है. महाराष्ट्र की एंटी टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएस) ने 9 अक्टूबर 2025 को पुणे में एक आतंकवाद से जुड़े मामले में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी. इस कार्रवाई के दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, दस्तावेज और संदिग्ध लिटरेचर जब्त किए गए. जांच के दौरान मिले आपत्तिजनक सबूतों के आधार पर गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) की संशोधित (2008) धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई. एफआईआर दर्ज होने के बाद, एटीएस ने आज पुणे से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. मामले की आगे की जांच महाराष्ट्र एटीएस कर रही है.
