बांग्लादेश में पाकिस्तानी आतंक का कॉकटेल, भारत से सटे बॉर्डर एरिया में घूमता दिखा हाफिज सईद का गुर्गा

लश्कर-ए-तैयबा (LeT) का संस्थापक और 2008 मुंबई हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज मोहम्मद सईद का करीबी सहयोगी बांग्लादेश में फिर सक्रिय हो गया है. पाकिस्तान की मार्काजी जमीअत अहल-ए-हदीस का महासचिव इब्तिसाम इलाही जहीर 25 अक्टूबर को ढाका पहुंचा. इसके बाद उसने भारत-बांग्लादेश सीमा के संवेदनशील इलाकों का दौरा किया. उसके भड़काऊ भाषणों और स्थानीय कट्टरपंथी तत्वों से नेटवर्किंग ने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है. विशेषज्ञों का मानना है कि ये पाकिस्तान-बांग्लादेश के बीच उभरते खतरनाक गठजोड़ का संकेत हो सकता है जो भारत के पूर्वोत्तर क्षेत्र को अस्थिर करने की साजिश रच रहा है. बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार के सत्ता में आने के बाद से ये इब्तिसाम इलाही जहीर की दूसरी यात्रा है. वह फरवरी 2025 में भी एक हफ्ते से ज्यादा वक्त के लिए बांग्लादेश आया था. इस बार वह 25 अक्टूबर को राजशाही के शाह मखदूम हवाई अड्डे पर उतरा, जहां उसे अल जामिया अस-सलीफा के सदस्य अब्दुर रहीम बिन अब्दुर रज्जाक ने स्वागत किया. ये संस्थान बांग्लादेशी अहल-ए-हदीस आंदोलन से जुड़ा एक इस्लामी अनुसंधान सेंटर है.

जहीर ने 27 अक्टूबर को नौदपारा से चापाइनवाबगंज रवाना होकर शेख अब्दुल रज्जाक बिन यूसुफ के साथ भारत-बांग्लादेश सीमा के नाचोल जैसे इलाकों का दौरा किया, जहां उसने स्थानीय मस्जिदों में बैठक कीं. एक वीडियो में जहीर चापाइनवाबगंज में भड़काऊ भाषण देते दिख रहा है, जहां उसने कहा, ‘आपको इस्लाम के लिए खुद को कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए… अपने बच्चों को भी कुर्बान करने के लिए तैयार रहना चाहिए. हमें धर्मनिरपेक्ष और उदारवादी ताकतों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए.’ आगे कहा, ‘पाकिस्तान से लेकर बांग्लादेश तक सभी मुसलमान धर्मनिरपेक्ष लोगों के खिलाफ एकजुट होंगे.’ इलाही ने कश्मीर मुद्दे पर बोलते हुए कहा, ‘कश्मीरियों को उनकी आजादी से वंचित किया जा रहा है. भारतीय कश्मीर में इस्लाम विरोधी कानूनों और दमनकारी कृत्यों के खिलाफ मजबूत आवाज़ उठाना पाकिस्तान की ज़िम्मेदारी है. अल्लाह की मेहरबानी से वह दिन ज़रूर आएगा जब कश्मीर हमारा हिस्सा बन जाएगा.’

ज़हीर 29 से 31 अक्टूबर तक रंगपुर, लालमोनिरहाट और नीलफामारी जैसे सीमावर्ती जिलों का दौरा करेगा. एक नवंबर को जयपुरहाट, 2 नवंबर को नागाओन में कार्यक्रम हैं. 6-7 नवंबर को राजशाही के डंगीपारा, पाबा उपजिले में होने वाले बड़े सलाफी सम्मेलन में वह मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य भाषण देगा. ये सम्मेलन अहले सुन्नत इस्लामी राजनीति ट्रस्ट बांग्लादेश द्वारा आयोजित है जो सुबह 9 बजे से शुरू होकर आस्र नमाज तक चलेगा. जहीर 8 नवंबर को पाकिस्तान लौटेगा.

इब्तिसाम इलाही ज़हीर ने पिछले दो दिनों में राजशाही और चापाइनवाबगंज का दौरा किया है. आने वाले 3-4 दिनों में रंगपुर डिवीजन के विभिन्न स्थानों पर जाने का कार्यक्रम है. ढाका के निब्रास इंटरनेशनल स्कूल में भी उसने एक कार्यक्रम में भाग लिया. बांग्लादेशी स्रोतों के मुताबिक, वह अहल-ए-हदीस मूवमेंट बांग्लादेश के अध्यक्ष असदुल्लाह अल गालिब से मिलने वाला है. इब्तिसाम इलाही ज़हीर का हाफिज सईद के साथ 24 वर्षों से अधिक पुराना संबंध रहा है. वह सईद के ब्रदर इन लॉ अब्दुल रहमान मक्की (अब मृत LeT आतंकी) और LeT सह-संस्थापक अमीर हामजा के साथ भी जुड़ा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *