पाकिस्तान के खैबर में सुरक्षाकर्मियों पर बड़ा हमला, 3 की मौत, 15 जवान लापता

पाकिस्तान के खैबर जिले के अकाखेल इलाके में आतंकियों ने सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमले को अंजाम दिया है. इस हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने और अन्य पांच जवानों के घायल होने की जानकारी सामने आ रही है. साथ ही 15 सुरक्षाकर्मी लापता हो गए हैं. भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने आज सुबह करीब 6 बजे अकाखेल क्षेत्र में सुरक्षा चौकी पर अचानक हमला बोल दिया. हमलावरों ने आरपीजी, ग्रेनेड और ऑटोमैटिक हथियारों का इस्तेमाल किया. इस हमले में हमले में तीन सुरक्षाकर्मियों के मारे जाने और अन्य पांच जवानों के घायल हो गए हैं. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने कई आतंकवादियों को मार गिराया, लेकिन तीन जवानों की भी मौत हो गई और पांच जवान घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. हमले के बाद 15 सुरक्षाकर्मी लापता हो गए हैं. आशंका है कि आतंकवादियों ने उन्हें अगवा कर लिया हो. पाकिस्तानी सेना और फ्रंटियर कोर की टीमें हेलीकॉप्टर और ड्रोन की मदद से बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चला रही हैं, लेकिन अभी तक लापता जवानों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं मिली है, जिससे सुरक्षा एजेंसियों पर दबाव बढ़ गया है.

सुरक्षा अधिकारियों का मानना है कि ये हमला तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) का काम हो सकता है. अकाखेल क्षेत्र TTP का गढ़ माना जाता है. हाल के महीनों में खैबर और आसपास के इलाकों में आतंकी गतिविधियां बढ़ी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *