पार्क के बेंच में फंसी 7 साल की बच्ची की उंगलियां, फायर ब्रिगेड ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद निकाली

नोएडा के सेक्टर-53 स्थित कंचनजंगा मार्केट के पीछे सेंट्रल पार्क में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां खेलते समय एक सात साल की मासूम बच्ची की दोनों हाथों की उंगलियां पार्क की बेंच में बने छेद में फंस गईं. पहले तो मौके पर मौजूद लोगों ने बच्ची की उंगलियां निकालने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बच्ची की उंगलियां निकाल दी. जानकारी के अनुसार, 7 वर्षीय अंशिका नाम की बच्ची पार्क में खेल रही थी. खेल-खेल में उसने बेंच पर बने मेटल छेदों में अपनी उंगलियां डाल दी, जो दबाव पड़ने से अंदर फंस गईं. काफी कोशिशों के बाद भी उंगलियां नहीं निकलने पर बच्ची रोने लगी, जिससे आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. लोगों ने उंगली निकालने की कोशिश की जब सफल नहीं हुए तो तुरंत फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को सूचना दी गई. मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची और पूरी सूझबूझ से बेंच की सीट को चारों ओर से काटा गया. उंगलियों में फंसी मेटल शीट को बच्ची समेत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां डॉक्टरों के पास ऐसे केस का इलाज उपलब्ध नहीं था.

इसके बाद फायर ब्रिगेड टीम ने दुबारा आयरन वर्क विशेषज्ञों की मदद ली और अत्याधुनिक रेस्क्यू टूल्स का उपयोग करते हुए मेटल को धीरे-धीरे छोटे-छोटे टुकड़ों में काटा. करीब 6 घंटे की मेहनत के बाद बच्ची की उंगलियों को सुरक्षित निकाल लिया गया. इसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद उसे सकुशल घर भेज दिया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *