हाथरस में स्मार्ट मीटर लगाने गई टीम को गाँववालों ने पीटा…Video
 
                उत्तरप्रदेश : हाथरस के पिहुरा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। जानकारी के मुताबिक, कंपनी की टीम जब स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची, तो गांववालों ने विरोध शुरू कर दिया। विरोध इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। गुस्साए ग्रामीणों ने कर्मचारी की बाइकऔर मीटर बक्से तोड़ दिए। घटना का video सोशल मीडिया पर viral हो गया है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हाथरस : स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे कर्मचारी को पीटा
➡कर्मचारी को ग्रामीणों ने दौड़ा दौड़ाकर पीटा
➡कर्मचारी को पीटने का वीडियो हुआ वायरल
➡थाना कोतवाली सहपऊ पिहूरा गांव की घटना#Hathras #SmartMeter #ViralVideo #UttarPradesh @hathraspolice @UPPCLLKO pic.twitter.com/1laYX0cMnQ— भारत समाचार | Bharat Samachar (@bstvlive) October 28, 2025
