‘मोन्था’ का असर…कोंडागांव में पुलिया धंसी, 2 ट्रेनें रद्द, कल से मौसम सामान्य होने की संभावना
चक्रवात ‘मोन्था’ फिलहाल कमजोर पड़ चुका है और पश्चिम की ओर आगे बढ़ रहा है इसके असर से आज सरगुजा संभाग के जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा कुछ जगहों पर भारी बारिश होने की संभावना भी मौसम विभाग ने जताई है। लगातार बारिश के कारण कोंडागांव जिले के ग्राम आदनार में ‘बड़को नाला’ पर बनी पुलिया का एक हिस्सा धंस गया। पानी का दबाव बढ़ने से पूरा स्ट्रक्चर टूट गया और दोनों ओर से यातायात पूरी तरह बंद हो गया। यह पुलिया लिंगोंपथ-मर्दापाल-भाटपाल-नारायणपुर मार्ग को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर बनी थी, जिसे प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तैयार किया गया था।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुल टूटने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है। गनीमत रही कि घटना के समय कोई वाहन पुल पार नहीं कर रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
बस्तर क्षेत्र में अचानक हुई बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों में खड़ी धान की फसल झुक गई है और कटाई के बाद खेतों में रखी धान की बोरियां भीगकर सड़ने लगी हैं। किसानों का कहना है कि इस नुकसान की भरपाई करना मुश्किल होगा। तूफान के असर से बस्तर से ओडिशा और आंध्रप्रदेश जाने वाली दो यात्री ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दो अन्य ट्रेनों को शॉर्ट-टर्मिनेट किया गया है। ओडिशा में लगातार भारी बारिश के कारण केके रेल लाइन के पास चिमड़पल्ली क्षेत्र में भूस्खलन हुआ है, जिससे रेलवे ट्रैक पर मिट्टी और चट्टानें गिर गई हैं। यात्री ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई है, हालांकि मालगाड़ियां फिलहाल चालू हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, ‘मोन्था’ चक्रवात अब पश्चिम दिशा की ओर बढ़ रहा है और धीरे-धीरे इसका असर कम हो जाएगा। शुक्रवार यानी 31 अक्टूबर के बाद मौसम के सामान्य होने की संभावना है।
